साधु महतो का अंगरक्षक घायल (फोटो है)
जमशेदपुर : ईचागढ़ विधानसभा के टीकर गांव में झाविमो तथा भाजपा के बीच हुई झड़प में साधु महतो का अंगरक्षक सकलधर महतो घायल हो गया है. उसे इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भरती कराया गया है. सकलधर ने बताया कि बीती रात साढ़े नौ बजे साधु महतो जनता के बीच बातचीत कर रहे थे. […]
जमशेदपुर : ईचागढ़ विधानसभा के टीकर गांव में झाविमो तथा भाजपा के बीच हुई झड़प में साधु महतो का अंगरक्षक सकलधर महतो घायल हो गया है. उसे इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भरती कराया गया है. सकलधर ने बताया कि बीती रात साढ़े नौ बजे साधु महतो जनता के बीच बातचीत कर रहे थे. इस बीच कुछ लोगों ने हमला बोल दिया. बेस बैट से मारा, जिससे वह घायल हो गये.