जुगसलाई के युवक का शव पहुंचा

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरभुवनेश्वर में सड़क दुर्घटना में मारे गये जुगसलाई गौशाला टॉकिज के समीप रहने वाले युवक हर्षित गुप्ता का शव देर रात शहर पहुंचा. शव को टीएमएच में रखा गया है. वहीं एपीपी के बेटे अंकित शुक्ला का शव अंतिम संस्कार के लिए इलाहाबाद ले जाया गया. अंकित की मां और छोटी बहन को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2014 6:02 PM

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरभुवनेश्वर में सड़क दुर्घटना में मारे गये जुगसलाई गौशाला टॉकिज के समीप रहने वाले युवक हर्षित गुप्ता का शव देर रात शहर पहुंचा. शव को टीएमएच में रखा गया है. वहीं एपीपी के बेटे अंकित शुक्ला का शव अंतिम संस्कार के लिए इलाहाबाद ले जाया गया. अंकित की मां और छोटी बहन को परिजनों ने जम्मूतवी एक्सप्रेस ट्रेन से इलाहाबाद के लिए रवाना कर दिया है. इधर, देर रात भुवनेश्वर से अंकित का शव साकची चेनाब रोड, क्वार्टर नंबर 62 पहुंचा. जहां से दूसरे एंबुलेंस के जरिये शव इलाहाबाद के लिए रवाना हुआ. मालूम हो कि भुवनेश्वर स्थित आइटीआइ इंजीनियरिंग कॉलेज में अंकित और हर्षित दोनों पढ़ाई करते थे. बीती रात दोनों बाइक पर सवार होकर जा रहे थे. उनकी बाइक खड़े ट्रक से टकरा गया. घटना स्थल से दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. ——-टीएमएच में पहुंचे परिवार के लोगभुवनेश्वर से एक ही एंबुलेंस में अंकित और हर्षित गुप्ता का शव शहर लाया गया. हर्षित का शव टीएमएच में पहुचने से पहले काफी संख्या में परिवार तथा परिचित पहुंचे हुए थे. हर्षित का बुधवार को अंतिम संस्कार किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version