आदर्श ग्राम योजना के तहत 7 एंबुलेंस आवंटित
संवाददाता, जमशेदपुर आदर्श ग्राम योजना के तहत जिले के सांसद व विधायक की अनुशंसा पर चयनित ग्रामों के लिए पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन को 7 एंबुलेंस आवंटित किया गया है. आदर्श ग्राम योजना के तहत चाकुलिया, घाटशिला, पोटका, पटमदा, बोड़ाम प्रखंड के लिए एक- एक और जमशेदपुर प्रखंड को 2 एंबुलेंस आवंटित किया गया है. […]
संवाददाता, जमशेदपुर आदर्श ग्राम योजना के तहत जिले के सांसद व विधायक की अनुशंसा पर चयनित ग्रामों के लिए पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन को 7 एंबुलेंस आवंटित किया गया है. आदर्श ग्राम योजना के तहत चाकुलिया, घाटशिला, पोटका, पटमदा, बोड़ाम प्रखंड के लिए एक- एक और जमशेदपुर प्रखंड को 2 एंबुलेंस आवंटित किया गया है. सभी एंबुलेंस स्थानीय बीडीओ को सौंप दी गयी है. फिलहाल इनका इस्तेमाल ग्राम एवं ब्लॉक स्तर पर किया जायेगा. एंबुलेंस के संचालन के लिए फिलहाल स्थानीय प्रखंड के बीडीओ, सीडीपीओ और चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा गठित तीन सदस्यीय टीम संयुक्त रूप से करेंगी. बाद में ग्राम स्तर पर एंबुलेंस का संचालन के लिए टीम गठित की जायेगी. एंबुलेंस का दर इतना रखा जायेगा कि संचालन में किसी तरह की परेशानी नहीं हो. क्षेत्र चयनित आदर्श ग्राम बहरागोड़ा बॉडीयागयाजार घाटशिला बाधुडि़या पोटका जानुमडीह जुगसलाई बिड़रा, कुईयानी पूर्वी जमशेदपुरमोहरदा पश्चिम जमशेदपुर उलियान, सुकना बस्ती