विधानसभा चुनाव में छुट्टी के दिन का पैसा मिलने पर संशय
संवाददाता, जमशेदपुर विधानसभा चुनाव में छुट्टी के दिन अतिरिक्त कार्य करने और आम दिनों में निर्धारित ड्यूटी से ज्यादा अवधि तक कार्य का वेतन मिलने पर संशय कायम है. विधानसभा चुनाव समाप्त होने के बाद लगभग सभी कोषांगों में बिल तैयार किया जा रहा है, लेकिन इस बारे में कोई भी वरीय पदाधिकारी बोलने से […]
संवाददाता, जमशेदपुर विधानसभा चुनाव में छुट्टी के दिन अतिरिक्त कार्य करने और आम दिनों में निर्धारित ड्यूटी से ज्यादा अवधि तक कार्य का वेतन मिलने पर संशय कायम है. विधानसभा चुनाव समाप्त होने के बाद लगभग सभी कोषांगों में बिल तैयार किया जा रहा है, लेकिन इस बारे में कोई भी वरीय पदाधिकारी बोलने से बच रहे हैं. लोकसभा चुनाव का भी नहीं मिला पैसा लोकसभा चुनाव 2014 के दौरान अधिकारियों और कर्मचारियों ने चुनाव के दौरान 16 दिन अतिरिक्त कार्य किया था,लेकिन 8 दिन का वेतन देने का निर्णय जिला स्तर पर लिया गया. जबकि शाम 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक किये गये कार्य का नोडल पदाधिकारी से मंतव्य लेने का आदेश पारित किया गया. डीसी के आदेश पारित करने के बाद भी फाइल आगे नहीं बढ़ी. वित्त सचिव ने बिल निकासी पर लगी रोक हटायी वित्त सचिव राजबाला बर्मा ने लोकसभा चुनाव के दौरान हुए खर्च पर लगी रोक नवंबर माह में ही हटा ली है. 31 दिसंबर तक लोकसभा चुनाव का बकाया बिल पास किया जा सकता है. लोकसभा चुनाव के दौरान अधिकारियों के लिए 350 रु, तृतीय वर्गीय पद के लिए 250 रु और चर्तुर्थ वर्गीय कर्मचारी (चालक, बॉडीगॉर्ड ) के लिए 200 रु निर्धारित किया था.