कपाली के 17 बूथों पर शांतिपूर्ण मतदान (फोटो होगा मनमोहन का )

उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर ईचागढ़ विधान सभा के कपाली क्षेत्र में मंगलवार को 17 बूथों पर शांतिपूर्ण मतदान हुआ. सुबह से ही बूथों पर मतदाताओं का पहुंचना शुरू हो गया था. 10-11 बजे तक कुछ मतदान केंद्र खाली दिखे, इसके बाद डेढ़ बजे तक भीड़ रही. 2-3 बजे तक मतदान केंद्रांे पर इक्का-दुक्का लोग पहुंच रहे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2014 6:02 PM

उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर ईचागढ़ विधान सभा के कपाली क्षेत्र में मंगलवार को 17 बूथों पर शांतिपूर्ण मतदान हुआ. सुबह से ही बूथों पर मतदाताओं का पहुंचना शुरू हो गया था. 10-11 बजे तक कुछ मतदान केंद्र खाली दिखे, इसके बाद डेढ़ बजे तक भीड़ रही. 2-3 बजे तक मतदान केंद्रांे पर इक्का-दुक्का लोग पहुंच रहे थे. इन क्षेत्रों में 74 प्रतिशत तक मतदान हुआ. यहां झामुमो, झाविमो, कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थक बूथों के आसपास नजर आ रहे थे. एक मुसलिम प्रत्याशी के समर्थक भी मतदान केंद्र के आसपास नजर आ रहे थे. मतदान को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये थे. मतदाताओं से परिचय पत्र हाथ में लेकर आने को कहा जा रहा था. कपाली के मुसलिम क्षेत्र में 269-285 (17 बूथ) हैं. इसमें अल कबीर पॉलटेनिक बूथ नंबर 276-281 में कुल मतदाता 4395 हैं, यहां 3000 मतदाताओं ने अपने मतों का प्रयोग किया. बंदुगोड़ा स्कूल के बूथ नंबर 282-285 में मतदाताओं की कतार लगी रही. सुबह के वक्त कपाली में झामुमो प्रत्याशी सविता महतो पहुंची थी, इसके बाद यहां जुगसलाई से झामुमो प्रत्याशी रहे मंगल कालिंदी और बाबर खान भी पहुंचे थे. झाविमो प्रत्याशी अरविंद सिंह के गिरफ्तार हो जाने के कारण उनके भाई प्रवीण सिंह इस क्षेत्र में सक्रिय दिखे, भाजपा के बड़े नेता यहां कम नजर आये.

Next Article

Exit mobile version