कदमा से हटाया गया अतिक्रमण
(फोटो है हैरी -19)जमशेदपुर. कदमा क्षेत्र से मंगलवार की शाम को अतिक्रमण हटाया गया. यहां पार्क के सामने अवैध तरीके से ठेला और खोमचा लगा दिया गया था. बच्चों के खेलने के लिए बनाये गये पार्क को घेर दिया गया था और यहां दुकान लगाने की बात कुछ स्थानीय नेताओं ने की थी, लेकिन टाटा […]
(फोटो है हैरी -19)जमशेदपुर. कदमा क्षेत्र से मंगलवार की शाम को अतिक्रमण हटाया गया. यहां पार्क के सामने अवैध तरीके से ठेला और खोमचा लगा दिया गया था. बच्चों के खेलने के लिए बनाये गये पार्क को घेर दिया गया था और यहां दुकान लगाने की बात कुछ स्थानीय नेताओं ने की थी, लेकिन टाटा स्टील के सुरक्षाकर्मियों ने इसे हटा दिया.अतिक्रमण हटाने का कुछ लोगों ने विरोध करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने बलपूर्वक इसे हटाया.