अरविंद सिंह के खिलाफ भाजपा की बड़ी साजिश : अभय सिंह
(9 उमा 27)-फिर से हो मतदान, मामले की निष्पक्ष जांच करे स्वतंत्र एजंेसी : झाविमोउपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुरझाविमो के केंद्रीय सचिव अभय सिंह ने कहा कि भाजपा के बड़े नेताओं ने ईचागढ़ से झाविमो प्रत्याशी अरविंद सिंह के खिलाफ षड्यंत्र रचा है. उनकी जीत रोकने के लिए योजनाबद्ध तरीके से उन्हें फंसाया गया है. चांडिल पुलिस […]
(9 उमा 27)-फिर से हो मतदान, मामले की निष्पक्ष जांच करे स्वतंत्र एजंेसी : झाविमोउपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुरझाविमो के केंद्रीय सचिव अभय सिंह ने कहा कि भाजपा के बड़े नेताओं ने ईचागढ़ से झाविमो प्रत्याशी अरविंद सिंह के खिलाफ षड्यंत्र रचा है. उनकी जीत रोकने के लिए योजनाबद्ध तरीके से उन्हें फंसाया गया है. चांडिल पुलिस ने एक तरफा कार्रवाई के तहत विधायक अरविंद सिंह को गिरफ्तार कर लिया, जबकि बूथ लूटने के लिए साधु महतो को खुलेआम छोड़ दिया. उनके खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. इससे साफ प्रतीत होता है कि इस मामले में प्रशासन ने साधु महतो का साथ दिया है. इस घटना के लिए उपायुक्त, एसपी, थाना प्रभारी पूरी तरह से जिम्मेदार हैं. भाजपा की जमीन वहां से खिसक चुकी थी. अरविंद सिंह को फंसा कर बूथ लूटने की योजना के मकसद को पूरा करने के लिए मारपीट का ड्रामा रचा गया. मंगलवार को काशीडीह स्थित अपने आवासीय कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में अभय सिंह ने कहा कि इस मामले की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए. वे चुनाव आयोग से मांग करते हैं कि ईचागढ़ का चुनाव रद्द कर देना चाहिए. इस मामले में झाविमो ने पहले ही शिकायत की थी, जिस पर जिला प्रशासन ने किसी तरह का ध्यान नहीं दिया. भाजपा और झामुमो इस चुनाव में हार चुके हैं. श्री सिंह ने आरोप लगाया कि यह घटना हेमंत सोरेन और अर्जुन मुंडा के गंठजोड़ का परिणाम है.
