छात्राओं की सूची सौंपने का स्कूलों को निर्देश

-राष्ट्रीय बालिका प्रोत्साहन योजना के तहत प्रस्ताव मांगा जमशेदपुर. केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने राष्ट्रीय बालिका प्रोत्साहन योजना के तहत सत्र 2014-15 के लिए प्रस्ताव मांगा है. इसके मद्देनजर राज्य के माध्यमिक शिक्षा निदेशक के निर्देश पर जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीइओ) मुकेश कुमार सिन्हा ने सभी विद्यालयों को फॉर्मेट उपलब्ध कराते हुए हार्ड व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2014 6:02 PM

-राष्ट्रीय बालिका प्रोत्साहन योजना के तहत प्रस्ताव मांगा जमशेदपुर. केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने राष्ट्रीय बालिका प्रोत्साहन योजना के तहत सत्र 2014-15 के लिए प्रस्ताव मांगा है. इसके मद्देनजर राज्य के माध्यमिक शिक्षा निदेशक के निर्देश पर जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीइओ) मुकेश कुमार सिन्हा ने सभी विद्यालयों को फॉर्मेट उपलब्ध कराते हुए हार्ड व सॉफ्ट कॉपी कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया है. इसके तहत वैसी छात्राओं के नामों का प्रस्ताव भेजना है, जो सत्र 2013-14 में आठवीं कक्षा पास कर सत्र 2014-15 में नौवीं कक्षा में पढ़ रही हैं. इसके साथ ही मौजूदा सत्र में 10वीं कक्षा में अध्ययनरत वैसी छात्राओं के नाम की सूची भी सौंपनी है, जिनका नौवीं कक्षा में इस योजना के तहत चयन किया गया था.