घर में घुस कर अपराधियों ने लूटी 10 हजार की संपत्ति
संवाददाता, किरीबुरूमनोहरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बरंगा गांव में गत सोमवार को नकाबपोश अपराधियों ने एक घर में घुस कर 10 हजार रुपये की संपत्ति लूट ली. घटना गत सोमवार की देर शाम लगभग आठ बजे की है. पीडि़त बरंगा गांव निवासी रूद्र प्रताप महतो जो कि पेशे से पोलट्री फॉर्म के व्यापारी हैं. उन्होंने बताया […]
संवाददाता, किरीबुरूमनोहरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बरंगा गांव में गत सोमवार को नकाबपोश अपराधियों ने एक घर में घुस कर 10 हजार रुपये की संपत्ति लूट ली. घटना गत सोमवार की देर शाम लगभग आठ बजे की है. पीडि़त बरंगा गांव निवासी रूद्र प्रताप महतो जो कि पेशे से पोलट्री फॉर्म के व्यापारी हैं. उन्होंने बताया कि वे सोमवार को अपने तीन बच्चों के साथ घर में सोने की तैयारी कर रहे थे. तो उन्होंने देखा कि उनके घर के बाहर कुछ लोग खड़े हैं. रूद्र प्रताप ने उन्हें मुर्गी खरीदने के लिए आया ग्राहक समझ कर घर का दरवाजा खोला. तो देखा कि पांच नकाबपोश कुछ लोग खड़े हैं. उनमें से दो लोगों ने उन्हें बॉस से मिलने की बात कहते हुए साथ चलने की बात कही. इस पर रूद्र प्रताप ने उन्हें कहा कि बच्चे घर पर अकेले हैं, अभी नहीं जा सकता हूं. इस पर दो लोग उनके घर घुस गये तथा एक ने पिस्तौल दिखा कर जान से मारने की धमकी देते हुए घर के सभी पैसे व जेवरात देने की बात कही. जिसके बाद अपराधियों ने रूद्र प्रताप के पास रखे पांच हजार रुपये नकद, दो जोड़ा पायल, तीन चांदी की चेन, एक चांदी की अंगूठी, पांच जोड़ा चांदी की बिछिया लूट कर फरार हो गये. वहीं समाचार लिखे जाने तक पीडि़त द्वारा मामले की शिकायत मनोहरपुर थाना में नहीं दी गयी है.