टॉपर टिप्स 3 असंपादित
नाम- दिलिप कुमार यादवमाता व पिता का नाम – सविता देवी व राजकुमार यादव10वीं में स्कोर- 8.6 सीजीपीए वर्तमान शिक्षण संस्थान- अलकबीर पॉलीटेक्निक कॉलेज से मैकेनिकल में डिप्लोमापढ़ायी के लिए सर्कल का करें इस्तेमाल मैंने अपनी 10वीं की पढ़ायी विकास विद्यालय से पूरी की है. जिसमें मैंने 8.6 सीजीपीए लाकर अपनी स्कूल में थर्ड टॉप […]
नाम- दिलिप कुमार यादवमाता व पिता का नाम – सविता देवी व राजकुमार यादव10वीं में स्कोर- 8.6 सीजीपीए वर्तमान शिक्षण संस्थान- अलकबीर पॉलीटेक्निक कॉलेज से मैकेनिकल में डिप्लोमापढ़ायी के लिए सर्कल का करें इस्तेमाल मैंने अपनी 10वीं की पढ़ायी विकास विद्यालय से पूरी की है. जिसमें मैंने 8.6 सीजीपीए लाकर अपनी स्कूल में थर्ड टॉप किया था. वहीं अभी मैं अलकबीर पॉलीटेक्निक कॉलेज से मैकेनिकल में डिप्लोमा का कोर्स कर रहा हूं. बोर्ड इग्जाम्स के दौरान मैंने अपने स्कूल के टीचरर्स, फैमिली फ्रेंड्स, फ्रेंड्स सबका इस्तेमाल किया. कुछ भी समस्या आती थी तो मैं इन लोगों से पूछ कर अपने सवालों को हल किया करता था. खासतौर पर अपने फ्रेंड्स के साथ जितना देर भी मैं समय गुजारता था अपने डाउट को क्लीयर करता था. इसके साथ ही मैं पिछले साल के प्रश्नों को हल करने पर काफी फोकस किया करता था. जिसके लिए मैं पिछले 10 सालों के बोर्ड इग्जाम्स में आए प्रशन और सैंपल पेपर से प्रैक्टिस किया करता था. मैंने दिसंबर से लेकिन इग्जाम्स तक ऐसे ही प्रैक्टिस किया. इसके साथ ही सबसे ज्यादा जरुरी यह है कि इग्जाम्स के लास्ट में प्रिपरेशन से स्टुडेंट्स को बचना चाहिए. और कोशिश करना चाहिए कि इग्जाम्स के करीब 1 महीने पहले ही सारे सब्जेक्ट को पूरा पढ़ लिया जाए. और लास्ट के एक महीने में सिर्फ और सिर्फ रिविजन के लिए निकाला जाए.