3 फीट नीचे ही मिल रहा है हाइ क्वालिटी का पन्ना

जमशेदपुर: गुड़ाबांधा और बहरागोड़ा से सटे ओड़िशा में सिर्फ तीन फीट नीचे ही हाइ क्वालिटी का पन्ना मिल रहा है. यह नयी सूचना राज्य खनन विभाग ने ओड़िशा सरकार से साझा की है. खनन विभाग ने ओड़िशा सरकार को बताया कि किस तरह पन्ना का कारोबार चल रहा है.... गुड़ाबांधा एरिया में भी उत्खनन का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:56 PM

जमशेदपुर: गुड़ाबांधा और बहरागोड़ा से सटे ओड़िशा में सिर्फ तीन फीट नीचे ही हाइ क्वालिटी का पन्ना मिल रहा है. यह नयी सूचना राज्य खनन विभाग ने ओड़िशा सरकार से साझा की है. खनन विभाग ने ओड़िशा सरकार को बताया कि किस तरह पन्ना का कारोबार चल रहा है.

गुड़ाबांधा एरिया में भी उत्खनन का काम चल रहा था, लेकिन पुलिस की सक्रियता से अब यहां के लोगों ने पन्ना उत्खनन कम कर दिया है. उत्खनन कम करने का एक कारण यह भी है कि इस क्षेत्र में पन्ना का काफी गहराई(करीब 13 फीट नीचे) पाया जाना है.

अब लोग ओड़िशा सीमा के कुड़िया नाला के पास पोखरडीहा, महेशपुर समेत आसपास के क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर पन्ना उत्खनन कर रहे हैं.बताया गया है कि अब व्यापारी ओड़िशा स्थित बहालदा के होटलों में रहकर इसकी खरीदारी कर रहे है. क्वालिटी के बारे में बताया गया है कि विदेश में मिलने वाले पन्ना के पत्थरों से कहीं से भी ये कम नहीं है. यहीं वजह है कि अब पूरे देश के व्यापारियों का ध्यान फिर से ओड़िशा की ओर लग गया है.