बंधक युवती को ताला तोड़ मुक्त कराया

जमशेदपुर: बागबेड़ा रामनगर में गुरुवार की रात लोगों ने कमरे में पिछले कई दिनों से बंधक युवती को ताला तोड़ कर मुक्त कराया. लोगों ने बंधक बना कर रखने वाले सतो सिंह तथा उसकी पत्नी लक्खी को पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. लोगों ने पति-पत्नी पर लड़की बेचने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:56 PM

जमशेदपुर: बागबेड़ा रामनगर में गुरुवार की रात लोगों ने कमरे में पिछले कई दिनों से बंधक युवती को ताला तोड़ कर मुक्त कराया. लोगों ने बंधक बना कर रखने वाले सतो सिंह तथा उसकी पत्नी लक्खी को पुलिस के हवाले कर दिया.

पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. लोगों ने पति-पत्नी पर लड़की बेचने का भी आरोप लगाया है. देर रात तक मामले को लेकर थाना में लोग जुटे रहें. वहीं युवती ने भी पति-पत्नी पर कई गंभीर आरोप लगाये हैं.

लोगों के मुताबिक सतो सिंह 13 जून को रामा कुमारी (काल्पनिक नाम) को नोवामुंडी से झांसा देकर रामनगर अपने घर लाया था. इसके बाद से सतो सिंह के घर पर युवकों का आना-जाना लगा रहता था.

पिछले चार दिनों से युवती को बंधक बनाकर रखा गया था. युवती द्वारा शोर मचाने के बाद लोग एकजुट हुए और ताला तोड़कर युवती को कमरे से बाहर निकाला. लोगों ने पति-पत्नी को पकड़ पर पीटा और पुलिस को सौंप दिया. स्थानीय युवक संजय कुमार के मुताबिक सतो सिंह इससे पहले भी कई युवतियों को शहर लेकर आया था. वह युवतियों से अनैतिक काम कराता है.

Next Article

Exit mobile version