जुबिली पार्क से तीन प्रेमी युगल पकड़ाये (फोटो : दूबेजी का)

– पार्क में पिकनिक मनाने आये लोगों ने की थी शिकायत- अभिभावकों को सूचित कर व डांट-फटकार कर युवक-युवतियों को छोड़ा गयासंवाददाता,जमशेदपुर सीसीआर डीएसपी जंसिता केरकेट्टा ने रविवार को छापामारी कर जुबिली पार्क में सार्वजनिक रूप से अश्लील हरकत करते तीन प्रेमी युगल को पकड़ा. इस संबंध में परिवार के साथ पिकनिक मनाने आये कई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2014 7:02 PM

– पार्क में पिकनिक मनाने आये लोगों ने की थी शिकायत- अभिभावकों को सूचित कर व डांट-फटकार कर युवक-युवतियों को छोड़ा गयासंवाददाता,जमशेदपुर सीसीआर डीएसपी जंसिता केरकेट्टा ने रविवार को छापामारी कर जुबिली पार्क में सार्वजनिक रूप से अश्लील हरकत करते तीन प्रेमी युगल को पकड़ा. इस संबंध में परिवार के साथ पिकनिक मनाने आये कई लोगों ने फोन पर पुलिस को सूचना दी थी. पकड़े गये युवक-युवतियों के अभिभावकों को इसकी जानकारी दी गयी तथा बाद में उन्हें डांट-फटकार कर छोड़ दिया गया. छापामारी के दौरान थोड़ी देर के लिए पार्क में अफरा-तफरी का माहौल बन गया तथा कई प्रेमी जोड़े इधर-उधर भागने लगे. पिकनिक मनाने पहुंचे कई परिवारों का कहना था कि पार्क में कई जगहों पर कुछ युवक-युवतियां सार्वजनिक रूप से अश्लील हरकतें कर रहे थे, जिससे उन्हें परेशानी हो रही थी.

Next Article

Exit mobile version