वनवासी कल्याण केन्द्र ने बांटे दो सौ कंबल

फोटो फाईल संख्या 14सोनुवा2 में सोनुवा में कंबल वितरण करते संस्था के दीनदयाल चौरसिया.फोटो फाईल संख्या 14सोनुवा3 में सोनुवा मंे कंबल वितरण कार्यक्रम में उपस्थित संस्था के सदस्य व लाभुक.प्रतिनिधि सोनुवावनवासी कल्याण केंद्र जमशेदपुर द्वारा निश्िंचतपुर में स्थित वशिष्ठ आश्रम में रविवार को जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया. इस मौके पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2014 8:02 PM

फोटो फाईल संख्या 14सोनुवा2 में सोनुवा में कंबल वितरण करते संस्था के दीनदयाल चौरसिया.फोटो फाईल संख्या 14सोनुवा3 में सोनुवा मंे कंबल वितरण कार्यक्रम में उपस्थित संस्था के सदस्य व लाभुक.प्रतिनिधि सोनुवावनवासी कल्याण केंद्र जमशेदपुर द्वारा निश्िंचतपुर में स्थित वशिष्ठ आश्रम में रविवार को जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया. इस मौके पर वनवासी कल्याण केंद्र द्वारा करीब दौ सौ कंबल बांटे गये. इसमें प्रखंड के करीब 10 गांव बनुवां, निश्चितंपुर, महिषाबेड़ा, सोनापोस, रेंगालबेड़ा, देंवावीर, तैरा, पुनिपदा, सारजमहातु आदि गांव के लोग शामिल थे. इस मौके पर केंद्र के संगठन मंत्री दयाशंकर सिंह, छात्रावास समिति के सचिव दीनदयाल चौरसिया, जिला संगठन मंत्री खेदु नायक, छात्रावास प्रमुख सुखदेव दास आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version