profilePicture

17 दिसंबर से डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड

लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग ( गेट ) की परीक्षा को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गयी है. इस परीक्षा में शामिल होने के लिए 17 दिसंबर से एडमिट कार्ड डाउनलोड किये जा सकेंगे. इस बार परीक्षा आयोजन का जिम्मा आइआइटी कानपुर को दिया गया है. इस बार परीक्षा के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2014 9:02 PM

लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग ( गेट ) की परीक्षा को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गयी है. इस परीक्षा में शामिल होने के लिए 17 दिसंबर से एडमिट कार्ड डाउनलोड किये जा सकेंगे. इस बार परीक्षा आयोजन का जिम्मा आइआइटी कानपुर को दिया गया है. इस बार परीक्षा के लिए चार तिथि घोषित की गयी है. 31 जनवरी के साथ ही 1, 7 और 8 फरवरी को गेट की परीक्षा होगी. इस परीक्षा में हासिल स्कोर तीन साल तक वैलिड रहेगा. बेंगलुरु के इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस के अलावा देश के 7 आइआइटी संस्थानों में पीजी में एडमिशन के लिए यह टेस्ट ली जायेगी. इस परीक्षा में शामिल होने के लिए योग्यता के रूप में तय किया गया है कि वे परीक्षार्थी ही इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं, जिन्होंने बारहवीं के बाद चार साल की बी टेक, बीइ, बी आर्क या फिर बी फार्म की पढ़ाई की है. परीक्षा ऑनलाइन होगी. इसके साथ ही कुल 22 पेपर परीक्षार्थियों को देना होगा. सारे प्रश्न मल्टीपल च्वाइस होंगे. परीक्षा के दौरान कैलकुलेटर समेत कई अन्य सामग्री के प्रवेश पर पूरी तरह से रोक रहेगी.

Next Article

Exit mobile version