जमशेदपुर महिला समिति का पिकनिक (फोटो ऋषि : 13)

जमशेदपुर. बारिश की हल्की-हल्की बूंद और कोहरे की धंुध के बीच रविवार को जमशेदपुर महिला समिति ने जुबिली पार्क में पिकनिक का आनंद लिया. रवींद्र संगीत से पिकनिक का शुभारंभ हुआ. इसके बाद फन और मस्ती राउंड में म्यूजिक चेयर, पासिंग द पार्सल, 15 सेकेंड में बिंदी पहनाने का गेम के जरिये महिलाओं ने मस्ती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2014 9:02 PM

जमशेदपुर. बारिश की हल्की-हल्की बूंद और कोहरे की धंुध के बीच रविवार को जमशेदपुर महिला समिति ने जुबिली पार्क में पिकनिक का आनंद लिया. रवींद्र संगीत से पिकनिक का शुभारंभ हुआ. इसके बाद फन और मस्ती राउंड में म्यूजिक चेयर, पासिंग द पार्सल, 15 सेकेंड में बिंदी पहनाने का गेम के जरिये महिलाओं ने मस्ती की. इस बीच नो प्लास्टिक जोन पर अभियान चलाने का विमर्श किया गया. इस दौरान पूरबी घोष, रत्ना राय, वंदना विश्वास, दीपा राय, ज्योत्स्ना दे, भारती घोष, काजल, अनीमा दे, चमेली चटर्जी, मंजु लाहिड़ी, चैताली सरकार, शर्मिष्ठा आदि मौजूद रहीं.