कोहरे से बस की रफ्तार घटी

लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर कोहरे के असर से बस सेवा भी बाधित हुई है. मानगो बस स्टैंड से बिहार, ओडि़शा मार्ग पर चलने वाली लंबी दूरी की बसों के परिचालन पर कोहरे का सीधा असर पड़ा. बिहार और ओडि़शा से आने वाली लंबी दूरी की बसें दो से तीन घंटे लेट आ रही हैं. कोहरे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2014 9:02 PM

लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर कोहरे के असर से बस सेवा भी बाधित हुई है. मानगो बस स्टैंड से बिहार, ओडि़शा मार्ग पर चलने वाली लंबी दूरी की बसों के परिचालन पर कोहरे का सीधा असर पड़ा. बिहार और ओडि़शा से आने वाली लंबी दूरी की बसें दो से तीन घंटे लेट आ रही हैं. कोहरे की वजह से बसों की रफ्तार घट गयी है. बिहार और ओडि़शा के विभिन्न जिलों से पहले बसें सुबह पांच बजे से मानगो बस स्टैंड में आनी शुरू हो जाती थीं. लेकिन कोहरे के चलते सुबह सात बजे के बाद बसें शहर पहुंच रही हैं.