फरवरी में जुटेंगे देश-विदेश के ज्योतिषाचार्य (फोटो : ऋषि 2.)

ज्योतिष शिक्षण संस्थान का 23वां एशियाई ज्योतिष सम्मेलन 06 फरवरी से बिष्टुपुर राममंदिर सभागार मेंवरीय संवाददाता, जमशेदपुरशहर के ज्योतिष शिक्षण संस्थान के तत्वावधान में छह से आठ फरवरी-2015 तक 23वें एशियाई ज्योतिष सम्मेलन का आयोजन किया गया है. सम्मेलन बिष्टुपुर स्थित राम मंदिर सभागार में होगा. यह जानकारी संस्थान के संस्थापक व निदेशक प्रो एसके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2014 9:02 PM

ज्योतिष शिक्षण संस्थान का 23वां एशियाई ज्योतिष सम्मेलन 06 फरवरी से बिष्टुपुर राममंदिर सभागार मेंवरीय संवाददाता, जमशेदपुरशहर के ज्योतिष शिक्षण संस्थान के तत्वावधान में छह से आठ फरवरी-2015 तक 23वें एशियाई ज्योतिष सम्मेलन का आयोजन किया गया है. सम्मेलन बिष्टुपुर स्थित राम मंदिर सभागार में होगा. यह जानकारी संस्थान के संस्थापक व निदेशक प्रो एसके शास्त्री ने दी. वह रविवार को बिष्टुपुर स्थित एक होटल में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने बताया कि सम्मेलन में देश-विदेश के ज्योतिषाचार्यों की जुटान होगी. शहर समेत देश के विभिन्न हिस्सों से ज्योतिषविद सम्मेलन में शिरकत करेंगे. वहीं बांग्लादेश, नेपाल, श्रीलंका, मलेशिया, ऑस्ट्रेलिया, इटली, कनाडा, नार्वे समेत अन्य देशों से भी ज्योतिष शास्त्र के मर्मज्ञों ने सम्मेलन में शामिल होने की स्वीकृति प्रदान की है. इनमें बांग्लादेश से डॉ अनिशुल हक व डॉ राम आचार्य ; नेपाल से डॉ खिलानाथ बस्ताकोटी व महेश्वर प्रसाद भट्टाराई ; श्रीलंका से समन पलीता, सेवानिवृत्त कर्नल डीवीडब्ल्यू हरिश्चंद्रा, एसके विश्वास ; कनाडा से सुरजीत लाल समेत अन्य शामिल हैं. इसमें कोल्हान समेत विभिन्न विश्वविद्यालयों में ज्योतिष शास्त्र की पढ़ाई शुरू कराने आदि पर भी चर्चा होगी. सम्मेलन के दौरान छह व सात फरवरी की शाम 05.30 से रात 08.30 बजे तक नि:शुल्क ज्योतिष परामर्श प्राप्त किया जा सकेगा. संवाददाता सम्मेलन में संस्थान व सीएएसएआर फॉर पब्लिक वेल्फेयर के चेयरमैन डॉ तपन रॉय, प्रेसिडेंट प्रो जेवी मुरलीकृष्णा, महासचिव डॉ राजेश भारती, प्रेस एक्जीक्यूटिव विजय सिंह, रांची से आये डॉ एन कुमार व अन्य सदस्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version