सोमनाथ बानरा मागे पर्व आयोजन समिति के अध्यक्ष बने
जमशेदपुर. बिरसानगर जोन नंबर-2 में आदिवासी हो समाज कल्याण समिति की एक बैठक सोमनाथ बानरा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मागे पर्व आयोजन समिति का गठन किया गया. जिसमें अध्यक्ष सोमनाथ बानरा, उपाध्यक्ष दीपक बिरूली, महासचिव नारायण कुंकल, सह सचिव रोशन पूर्ति, कोषाध्यक्ष मानिक गागराई एवं सलाहकार समिति में परगना बारी, दसमती देवगम, गोविंद […]
जमशेदपुर. बिरसानगर जोन नंबर-2 में आदिवासी हो समाज कल्याण समिति की एक बैठक सोमनाथ बानरा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मागे पर्व आयोजन समिति का गठन किया गया. जिसमें अध्यक्ष सोमनाथ बानरा, उपाध्यक्ष दीपक बिरूली, महासचिव नारायण कुंकल, सह सचिव रोशन पूर्ति, कोषाध्यक्ष मानिक गागराई एवं सलाहकार समिति में परगना बारी, दसमती देवगम, गोविंद चंद्र हेंब्रम, दीपक बारी, बलभद्र पूर्ति, लखन तुबिद, सूर्यसिंह बोयपाई, मिहिर पाल अलडा, सतीश तुबिद को जिम्मेवारी सौंपी गयी है. अंकेक्षक प्रधान चरण अलडा को बनाया गया है. मागे पर्व 20-23 फरवरी 2015 को मनाया जायेगा.