सीतारामडेरा में हो समाज के बुद्धिजीवियों ने किया चिंतन
जमशेदपुर. सीतारामडेरा स्थित आदिवासी एसोसिएशन हॉल में रविवार को हो समाज के बुद्धिजीवियों की एक बैठक हुई. बुद्धिजीवियों ने हॉल को विकसित कर प्रगति की राह में आगे ले जाने का संकल्प लिया. सिकंदर पाडेया ने कहा कि आदिवासी एसोसिएशन हॉल शहर के आदिवासी समुदाय को एकजुट कर उनकी सामाजिक व सांस्कृतिक धरोहरों को जीवित […]
जमशेदपुर. सीतारामडेरा स्थित आदिवासी एसोसिएशन हॉल में रविवार को हो समाज के बुद्धिजीवियों की एक बैठक हुई. बुद्धिजीवियों ने हॉल को विकसित कर प्रगति की राह में आगे ले जाने का संकल्प लिया. सिकंदर पाडेया ने कहा कि आदिवासी एसोसिएशन हॉल शहर के आदिवासी समुदाय को एकजुट कर उनकी सामाजिक व सांस्कृतिक धरोहरों को जीवित रखने में अग्रणी रोल अदा करता रहा है. छात्रों को भी मार्गदर्शन देता रहा है. बैठक में पूर्व सांसद बागुन सुम्ब्रुई, मथुरा नाथ पूर्ति, डेमका सोय समेत बिरसानगर, बर्मामाइंस, टुइलाडुंगरी के बुद्धिजीवी उपस्थित थे.