ईसाई समुदाय के लोगों ने मनाया क्रिसमस मिलन समारोह

फोटो फाईल संख्या 14सोनुवा4 में सोनुवा के जीइएल चर्च में नाटक प्रस्तृत करते कलाकार.फोटो फाईल संख्या 14सोनुवा5 में सोनुवा के जीइएल चर्च में संगीत प्रस्तृत करते युवक-युवती.प्रतिनिधि सोनुवासोनुवा के ईसाई समुदाय के लोगों द्वारा रविवार को क्रिसमस मिलन समारोह मनाया गया़ इस मौके पर सोनुवा रेलवे स्टेशन के समीप स्थित जीइएल चर्च में समारोह का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2014 9:02 PM

फोटो फाईल संख्या 14सोनुवा4 में सोनुवा के जीइएल चर्च में नाटक प्रस्तृत करते कलाकार.फोटो फाईल संख्या 14सोनुवा5 में सोनुवा के जीइएल चर्च में संगीत प्रस्तृत करते युवक-युवती.प्रतिनिधि सोनुवासोनुवा के ईसाई समुदाय के लोगों द्वारा रविवार को क्रिसमस मिलन समारोह मनाया गया़ इस मौके पर सोनुवा रेलवे स्टेशन के समीप स्थित जीइएल चर्च में समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में युवक-युवतियों द्वारा नृत्य, संगीत व नाटक आदि रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. इस मौके पर धर्म प्रचारक सागेन कंडुलना ने लोगों को क्रिसमस को लेकर प्रभु यीशु का संदेश दिया. उन्होंने दुनिया में रहने वाले सभी लोगोंं से प्रेम करने करने की अपील की. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित गुदड़ी के जिप सदस्य आइलिना बरजो ने कहा कि यह मिलन समारोह लोगों को एक सूत्र में जोड़ता है़ संसार के दु:ख व पापों का विनाश करने के लिए प्रभु यीशु का जन्म धरती पर हुआ था. प्रभु ने संसार को प्रेम से रहने का संदेश दिया था. कार्यक्रम में युवक-युवतियों ने प्रभु मसीह के जीवन पर आधारित नाटक व नृत्य प्रस्तुत किया. अरविंद बरजो, अनिल टोपनो, चंदन बरजो, रोलेन बरजो, निरंजन टोपनो, आदम होरो आदि ईसाई समुदाय लोग व बच्चे उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version