केरला पब्लिक स्कूल कदमा में स्टोरी टेलिंग कंपीटीशन
फोटो केपीएस कदमा नाम से है लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर केरला पब्लिक स्कूल कदमा में स्टोरी टेलिंग कंपीटीशन का आयोजन किया गया. इसमें स्कूल के नर्सरी और एलकेजी के बच्चों ने हिस्सा लिया. बच्चों ने तुतली जुबान में एक से बढ़ कर एक कहानियां सुनायीं. इसमें कई कहानी ज्ञानप्रद थी. बच्चों ने कहानी के जरिये […]
फोटो केपीएस कदमा नाम से है लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर केरला पब्लिक स्कूल कदमा में स्टोरी टेलिंग कंपीटीशन का आयोजन किया गया. इसमें स्कूल के नर्सरी और एलकेजी के बच्चों ने हिस्सा लिया. बच्चों ने तुतली जुबान में एक से बढ़ कर एक कहानियां सुनायीं. इसमें कई कहानी ज्ञानप्रद थी. बच्चों ने कहानी के जरिये दादा-दादी से महत्व को भी बताया. निर्णायक मंडली में सीमा सिंह, सुधा चौधरी, रुचि दुबे और वी विजया उपस्थित थीं. नर्सरी की स्वास्तिका और एलकेजी में सौम्या को प्रथम पुरस्कार दिया गया. स्कूल की नर्सरी की कोऑर्डिनेटर कुसुम शर्मा और एलकेजी की अलामेलू की सराहनीय भूमिका रही.