करीम सिटी कॉलेज में सतरंग : नृत्य प्रतियोगिता झनक आयोजित (फोटो : मनमोहन.)

हेना एंड टीम और अनामिका विजेता लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर करीम सिटी कॉलेज में सोसायटी फॉर प्रमोशन ऑफ आर्ट कल्चर (स्पार्क) के कार्यक्रम सतरंग में रविवार को नृत्य प्रतियोगिता झनक का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता दो कैटेगरी ग्रुप फोक व क्लासिकल सोलो में हुई. 40 प्रतिभागी हुए शामिलइसमें 40 प्रतिभागियों ने भाग लिया. अबरार खान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2014 10:02 PM

हेना एंड टीम और अनामिका विजेता लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर करीम सिटी कॉलेज में सोसायटी फॉर प्रमोशन ऑफ आर्ट कल्चर (स्पार्क) के कार्यक्रम सतरंग में रविवार को नृत्य प्रतियोगिता झनक का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता दो कैटेगरी ग्रुप फोक व क्लासिकल सोलो में हुई. 40 प्रतिभागी हुए शामिलइसमें 40 प्रतिभागियों ने भाग लिया. अबरार खान व जीत बनर्जी ने निर्णायक की भूमिका निभायी. इस दौरान एस जयालक्ष्मी राव ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया, जो प्रतियोगिता में शामिल नहीं था. संचालन अभिक देव व हेना जाफरी और धन्यवाद ज्ञापन एस जयालक्ष्मी राव ने किया. इस अवसर पर प्रो एसएम यहिया इब्राहिम, प्रो अहमद बद्र, डॉ अकिल अहमद, प्रो निदा जकरिया, एस सिकदर हयात खान, चंदन कुमार, जीतेश कुमार समेत कॉलेज के शिक्षक-शिक्षिका व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.विजेता टीम व प्रतिभागीग्रुप फोक : प्रथम-हेना जाफरी एंड टीम / द्वितीय-मनीषा एंड टीमक्लासिकल सोलो : प्रथम-अनामिका कुमारी / द्वितीय-शताब्दी दास