20 को लोयोला – कॉन्वेंट में क्रिसमस गेदरिंग
लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर शहर के मिशनरी स्कूलों में क्रिसमस गेदरिंग की धूम है. लोयोला स्कूल और कॉन्वेंट स्कूल में 20 दिसंबर को क्रिसमस मिलन समारोह का आयोजन किया जा रहा है. इसके लिए स्कूल प्रबंधन की ओर से तैयारी शुरू की गयी है. क्रिसमस गेदरिंग के बाद छुट्टी लोयोला स्कूल के प्रिंसिपल फादर सबेस्टियन […]
लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर शहर के मिशनरी स्कूलों में क्रिसमस गेदरिंग की धूम है. लोयोला स्कूल और कॉन्वेंट स्कूल में 20 दिसंबर को क्रिसमस मिलन समारोह का आयोजन किया जा रहा है. इसके लिए स्कूल प्रबंधन की ओर से तैयारी शुरू की गयी है. क्रिसमस गेदरिंग के बाद छुट्टी लोयोला स्कूल के प्रिंसिपल फादर सबेस्टियन ने कहा कि क्रिसमस गेदरिंग के बाद सर्दी की छुट्टी दे दी जायेगी. इस दिन प्रभु यीशु मसीह की प्रार्थना के साथ-साथ विश्व शांति की कामना भी की जायेगी. बच्चों द्वारा कैरोल सांग गाये जायेंगे. इसी तरह सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल की प्रिंसिपल सिस्टर मृदुला ने कहा कि इस बार 20 दिसंबर को क्रिसमस गेदरिंग होगी. इस दौरान स्कूल के न सिर्फ ईसाई समुदाय के बच्चे बल्कि हर समुदाय और वर्ग के बच्चे आपस में क्रिसमस की खुशियां बांटेंगे. इसमें एलकेजी से लेकर बारहवीं तक के बच्चों को शामिल किया जायेगा.