परसुडीह : दुष्कर्म के आरोपी से समझौता, रचायी शादी (हैरी : 14)
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरछोटा गदड़ा (परसुडीह) की युवती ने पहले युवक पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया, बाद में समझौता कर युवक को थाना से छुड़ा कर शादी कर ली. महिला जागृति मंच की अल्पना बोस के नेतृत्व में दोनों की प्रखंड कार्यालय स्थित काली मंदिर में शादी करायी गयी. रविवार को सुबह 10 बजे से […]
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरछोटा गदड़ा (परसुडीह) की युवती ने पहले युवक पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया, बाद में समझौता कर युवक को थाना से छुड़ा कर शादी कर ली. महिला जागृति मंच की अल्पना बोस के नेतृत्व में दोनों की प्रखंड कार्यालय स्थित काली मंदिर में शादी करायी गयी. रविवार को सुबह 10 बजे से लेकर दिन के एक बजे तक थाना में गहमागहमी का माहौल रहा. थाना में दर्ज मामले के मुताबिक युवती का डेढ़ वर्ष पूर्व युवक से दोस्ती हुई. इस दौरान युवक ने कई बार युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाया. कुछ दिनों पूर्व परिवार वालों ने युवक की दूसरी जगह शादी तय कर दी. इसकी जानकारी युवती को होने पर उसने परसुडीह थाना में दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत की. पुलिस युवक को पकड़ कर थाना ले आयी. थाना में युवक – युवती दोनों शादी के लिए तैयार हो गये. महिला जागृति मंच की पदाधिकारी भी पहुंच गयी. दोनों पक्ष के बीच समझौता करा शादी रचा दी गयी. हालांकि शादी युवक के परिवार वालों को मंजूर नहीं थी.