परसुडीह : अजय पर धोखाधड़ी का केस
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरछोटा गोविंदपुर सुभाषनगर निवासी श्याम सुंदर सहाय ने बर्मामाइंस ईस्ट प्लांट बस्ती निवासी अजय सिंह के खिलाफ दस्तावेज से छेड़छाड़ करने तथा धोखाधड़ी कर पैसा लेने का आरोप लगाते हुए परसुडीह थाना में मामला दर्ज कराया है. पुलिस के मुताबिक अजय सिंह भोला सिंह (अखिलेश सिंह गिरोह का सदस्य) का भाई है. इधर, […]
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरछोटा गोविंदपुर सुभाषनगर निवासी श्याम सुंदर सहाय ने बर्मामाइंस ईस्ट प्लांट बस्ती निवासी अजय सिंह के खिलाफ दस्तावेज से छेड़छाड़ करने तथा धोखाधड़ी कर पैसा लेने का आरोप लगाते हुए परसुडीह थाना में मामला दर्ज कराया है. पुलिस के मुताबिक अजय सिंह भोला सिंह (अखिलेश सिंह गिरोह का सदस्य) का भाई है. इधर, दर्ज मामले में श्याम सुंदर ने कहा कि उसने अजय सिंह से 40 हजार रुपये कर्ज लिया था. इसके एवज में दो चेक दिये थे. मासिक ब्याज दर 5 फीसदी तय की गयी थी. दो माह पांच फीसदी लेने के बाद ब्याज दर 10 फीसदी कर दी गयी. 13 माह तक ब्याज दिया गया. चेक पर 60 हजार रुपये की राशि भर ली गयी. अब 40 हजार रुपये लौटने पर अजय सिंह 60 हजार रुपये मांग रहा है. विरोध करने पर धमकी और झूठे मामले में फंसाने की धमकी दे रहा है. पुलिस ने मामले के संबंध में बर्मामाइंस पुलिस से संपर्क साधा है.