जादूगोड़ा शाखा कमेटी हुआ गठित, अध्यक्ष बने सूरज मुखी
– मुखी समाज विकास समिति की बैठकप्रतिनिधि, जादूगोड़ायूसिल जादूगोड़ा कॉलोनी स्थित ए टाइप मैदान में मुखी समाज विकास समिति की बैठक अजय मुखी की अध्यक्षता में रविवार को हुई. बैठक में समाज के जिला उपाध्यक्ष टिकी मुखी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे. बैठक में समाज में एकजुटता और विकास को लेकर चर्चा की […]
– मुखी समाज विकास समिति की बैठकप्रतिनिधि, जादूगोड़ायूसिल जादूगोड़ा कॉलोनी स्थित ए टाइप मैदान में मुखी समाज विकास समिति की बैठक अजय मुखी की अध्यक्षता में रविवार को हुई. बैठक में समाज के जिला उपाध्यक्ष टिकी मुखी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे. बैठक में समाज में एकजुटता और विकास को लेकर चर्चा की गयी तथा जादूगोड़ा शाखा कमेटी का गठन किया गया. इसमें अध्यक्ष सूरज मुखी को बनाया गया जबकि सचिव तरुण मुखी और कोषाध्यक्ष सुशील मुखी को बनाया गया. इसके अलावा दस लोगों की एक सक्रिय टीम का गठन भी किया गया. इसमें लोलीन मुखी, रिंकु मुखी, गौतम मुखी, शंभु मुखी, गिरधर भकत, भास्कर मुखी, अमर मुखी, गौरचंद्र मुखी, अजय मुखी और तरुण मुखी को रखा गया है.इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष टिकी मुखी ने सभी सक्रिय सदस्य को फुल माला पहना कर संकल्प दिलाया की वे समाज को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका और समाज के लोगों को न्याय दिलायेंगे. इस मौके पर राजेश मुखी, रंजन मुखी, अमित मुखी, शंभु मुखी, गुरुचरण मुखी, रवि मुखी, मुन्ना मुखी, सुखो मुखी आदि शामिल थे.