रघुनाथ-पीएन ने सिर्फ राजनीति की : भगवान सिंह
एसएमडी कमेटी मेंबर भगवान सिंह की अध्यक्षता में कर्मचारियों की बैठकसंवाददाता, जमशेदपुरटाटा वर्कर्स यूनियन के मौजूदा संविधान के अनुसार आम सदस्य सबसे शक्तिशाली है पर रघुनाथ पांडेय व पीएन सिंह ने सिर्फ राजनीति कर आम सदस्यों के अधिकारों को कुंद कर दिया. एसएमडी के कमेटी मेंबर भगवान सिंह की अध्यक्षता में कर्मचारियों की बैठक में […]
एसएमडी कमेटी मेंबर भगवान सिंह की अध्यक्षता में कर्मचारियों की बैठकसंवाददाता, जमशेदपुरटाटा वर्कर्स यूनियन के मौजूदा संविधान के अनुसार आम सदस्य सबसे शक्तिशाली है पर रघुनाथ पांडेय व पीएन सिंह ने सिर्फ राजनीति कर आम सदस्यों के अधिकारों को कुंद कर दिया. एसएमडी के कमेटी मेंबर भगवान सिंह की अध्यक्षता में कर्मचारियों की बैठक में वक्ताओं ने उक्त बातें कही.बैठक मंे कहा गया कि भगवान सिंह के नेतृत्व में काम कर रही टीम साधारण सदस्यों का यूनियन के प्रति विश्वास को वापस लाने के लिए काम करेगी. जिसके लिए पहला कदम यह होगा कि अपनी बात, शिकायत व मांगों को लेकर यूनियन जाने वाले किसी भी सदस्य पर किसी तरह की अनुशासनात्मक कार्रवाई नहीं होने दी जायेगी. वक्ताओं ने कहा कि कंपनी में एनएस ग्रेड पर रोज राजनीति हो रही है पर सत्ता में रह चुके किसी भी अध्यक्ष व पदाधिकारी द्वारा उनके अधिकार व सुविधा के लिए काम नहीं किया गया. वहीं यूनियन में जाने पर सभी को खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. बैठक में भगवान सिंह, प्रवीण पांडे, जेके झा, गोपी चंद्र राम, सीएल सिंह, हरिओम, संजय सिंह, आरआर सिंह, सुभाष, अजय कुमार सिंह, आरकेपी सिंह, सुनील सिंह, शमशाद अहमद, बीके सिंह, एके श्रीवास्तव, सरोज कुमार सिंह समेत अन्य शामिल हुए.