मेगा ट्रेड फेयर : बारिश के बावजूद मेले में उमड़ी भीड़ फोटो हैरी
– शहर के विभिन्न अखबारों के संपादक व टीवी एक्ट्रेस प्रतिभा पॉल सम्मानित – मंगलवार तक चलेगा मेला – सोमवार को राज डांस ग्रुप का है कार्यक्रम संवाददाता, जमशेदपुर : बिष्टुपुर स्थित गोपाल मैदान में सनराईज वेलफेयर चैरीटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित विजन इंडिया-2014 मेगा ट्रेड फेयर में रविवार को बारिश के बावजूद भीड़ रही. मंगलवार […]
– शहर के विभिन्न अखबारों के संपादक व टीवी एक्ट्रेस प्रतिभा पॉल सम्मानित – मंगलवार तक चलेगा मेला – सोमवार को राज डांस ग्रुप का है कार्यक्रम संवाददाता, जमशेदपुर : बिष्टुपुर स्थित गोपाल मैदान में सनराईज वेलफेयर चैरीटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित विजन इंडिया-2014 मेगा ट्रेड फेयर में रविवार को बारिश के बावजूद भीड़ रही. मंगलवार को मेले का अंतिम दिन है. मेले में आज शहर के विभिन्न अखबारों के संपादक व टीवी एक्ट्रेस प्रतिभा पॉल को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर प्रतिभा पॉल ने बताया कि वे तीन साल के बाद जमशेदपुर आयी हैं. यहां आने पर कई तरह का बदलाव दिखा. आज वह जो भी हैं अपने मां- पिता व भरत सिंह की बदौलत हैं. इसके साथ ही मेले में उपस्थित संपादकों ने भी अपने विचार रखे. ट्रस्ट के चेयरमैन भरत सिंह ने बताया कि विजन इंडिया 2014 ट्रेड फेयर को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. इस मेले में पूरे देश के विभिन्न राज्यों से लगभग 250 स्टॉल लगाये गये हैं. इसमें हैन्डीक्राफ्ट, फर्नीचर, बिल्डर, ऑटोमोबाइल, एजुकेशन, बैंक, फूड, हॉस्पीटल, बुटिक, डिजाइनर कपड़े, कॉरपेट, मार्बल से बने समान जैसे घर को सजाने के लिए एक से बढ़कर एक समान उपलब्ध हैं. इस मेले में आने वाले लोगों के मनोरंजन के लिए डांस, ऑर्केस्ट्रा, लक्की ड्रॉ का आयोजन किया जा रहा है. इस दौरान मुख्य रूप से परशुराम मिश्रा, एस पी सिंह, छक्कन चौधरी, गोविंद, आशीष कुमार, मनोज सिंह, राम कुमार, किशन खन्ना, दशरथ शुक्ला सहित अन्य लोग उपस्थित थे. रविवार को लक्की ड्रा के विजेताप्रथम- दिलीप प्रजापति, राहरगोड़ा द्वितीय- उषा देवी, आदित्यपुर तृतीय- परवेज, जुगसलाई