परसुडीह में चोरी करते तीन धराये
जमशेदपुर. रविवार की रात घर में घुसकर चोरी करते तीन लोगों को परसुडीह पुलिस ने पकड़ा. तीनों से देर रात थाना में पूछताछ की जा रही है. तीनों झारखंड बस्ती के रहने वाले हैं. गिरफ्तार में गोपी सिंह, राज कुमार राणा तथा देबु पोद्दार शामिल हैं. तीनों परमथनगर के मछुआ रोड में तपन चक्रवर्ती के […]
जमशेदपुर. रविवार की रात घर में घुसकर चोरी करते तीन लोगों को परसुडीह पुलिस ने पकड़ा. तीनों से देर रात थाना में पूछताछ की जा रही है. तीनों झारखंड बस्ती के रहने वाले हैं. गिरफ्तार में गोपी सिंह, राज कुमार राणा तथा देबु पोद्दार शामिल हैं. तीनों परमथनगर के मछुआ रोड में तपन चक्रवर्ती के घर में चोरी करने घुसे थे. घटना रात साढ़े आठ बजे की है.