मतगणना के बाद होगी पांचवें चरण के खर्च की जांच
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरविधान सभा चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों के पांचवें चरण के खर्च की जांच मतगणना के बाद होगी. जांच के लिए अभी तिथि निर्धारित नहीं की गयी है. तीन दिनों तक चले चौथे चरण की जांच में 67 प्रत्याशियों ने खर्च का ब्योरा दिया था और 8 प्रत्याशियों ने नहीं दिया था. 8 प्रत्याशियों […]
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरविधान सभा चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों के पांचवें चरण के खर्च की जांच मतगणना के बाद होगी. जांच के लिए अभी तिथि निर्धारित नहीं की गयी है. तीन दिनों तक चले चौथे चरण की जांच में 67 प्रत्याशियों ने खर्च का ब्योरा दिया था और 8 प्रत्याशियों ने नहीं दिया था. 8 प्रत्याशियों को 19 दिसंबर तक ब्योरा जमा करने का समय दिया गया है. सभी दलों के स्टार प्रचारकों की सभा का खर्च 19 को जमा करने का निर्देश दिया गया है.————————कर्मचारियों का मतगणना के लिए आज होगा चयनजिला मुख्यालय में मतगणना के लिए मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक एवं मतगणना माइक्रो ऑब्जर्वर का सोमवार को फर्स्ट रैंडमाइजेशन किया जायेगा. मतगणना हेतु चयन करने के बाद कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र दिया जायेगा. 22 दिसंबर को सेकेंड रैंडमाइजेशन होगा जिसमें बताया जायेगा कि किस विधान सभा में ड्यूटी पड़ी है. 23 दिसंबर की सुबह थर्ड रैंडमाइजेशन होगा जिसमें किस टेबुल पर ड्यूटी पड़ी है इसकी जानकारी दी जायेगी.