सीतारामडेरा : दुकान में की तोड़फोड़(फोटो : दूबेजी 29)
संवाददाता, जमशेदपुर सीतारामडेरा थानांतर्गत भालुबासा चौक स्थित अजय उथान की दुकान में राहुल गोप ने तोड़ फोड़ की. बताया जाता है कि वह नशे में था. आस पास के लोगों व दुकानदारों ने उसे रोकने का प्रयास भी किया. नहीं मानने पर उसकी पिटाई की. घटना रविवार की रात करीब नौ बजे की है. सीतारामडेरा […]
संवाददाता, जमशेदपुर सीतारामडेरा थानांतर्गत भालुबासा चौक स्थित अजय उथान की दुकान में राहुल गोप ने तोड़ फोड़ की. बताया जाता है कि वह नशे में था. आस पास के लोगों व दुकानदारों ने उसे रोकने का प्रयास भी किया. नहीं मानने पर उसकी पिटाई की. घटना रविवार की रात करीब नौ बजे की है. सीतारामडेरा पुलिस ने राहुल को गिरफ्तार कर लिया है. वह भालूबासा का ही रहने वाला हैसीतारामडेरा थाना प्रभारी ने बताया कि राहुल इसके पूर्व भी नशा कर मारपीट और तोड़-फोड़ करने के आरोप में कई बार जेल जा चुका है. उन्होंने बताया कि वह शराब के अलावा गांजा सहित कई प्रकार का नशा करता है.