नव वर्ष संकल्प 2 (असंपादित)
नाम- सूरज गोप, बागबेड़ामां-पिता के भरोसे पर उतरुंगा खरा लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर नए साल से मैं अपने बिहेवियर में चेंजेस लाने की सोच रहा हूं. ताकि बैड ब्वाय के इमेज से निकल कर मैं भी गुड ब्वाय बन सकूं. सभी लोगों में अच्छी व बुरी आदते होती है, लेकिन जरुरी यह है कि बुरी आदतों को […]
नाम- सूरज गोप, बागबेड़ामां-पिता के भरोसे पर उतरुंगा खरा लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर नए साल से मैं अपने बिहेवियर में चेंजेस लाने की सोच रहा हूं. ताकि बैड ब्वाय के इमेज से निकल कर मैं भी गुड ब्वाय बन सकूं. सभी लोगों में अच्छी व बुरी आदते होती है, लेकिन जरुरी यह है कि बुरी आदतों को छोड़ कर अच्छी आदतों को अपनाया जाए मैं भी ऐसा ही करने की सोच रहा हूं. मैं नए साल से कोशिश करुंगा कि अच्छी आदतों को अपने बिहेवियर में शामिल कर सकूं इसके साथ ही मैं बुरी आदतों को छोड़ सकूं. ऐसा कर मैं अपने पेरेन्ट्स की उम्मीदों व भरोसे पर खरा उतरुंगा. सिर्फ यही नहीं नए साल को लेकर मैंने कई सारी तैयारी कर रखी है. जैसे मैं आने वाले नए साल से कहानियां लिखने जा रहा हूं. क्योंकि मुझे कहानियों को लिखने का काफी शौक है. ऐसे में मैं चाहता हूं कि आने वाले साल से मैं ज्यादा से ज्यादा कहानियों को लिख सकूं. इसके लिए मैं अभी से ही तैयारियों में जुट गया हूं. कहानियों को लिखने के लिए मैं अपना ज्यादा से ज्यादा समय कॉन्सेप्ट का पता लगाने के लिए करता हूं. मैं चाहता हूं कि नए साल से मैं अपने अंदर की बुरी आदतों से तौबा कर अच्छी आदतों को अपने बिहेवियर में शामिल करुं.