टॉपर टिप्स 2 (असंपादित)

नोट- फोटो डीपीएस के फोल्डर के कॉमर्स सेक्शन में है, वहां से लेनाम- प्राहर्ष कुमार मां व पिता का नाम- सुशीला सिंह व बनारसी सिंहबारहवीं में परसेंट- 92.6 फीसदी वर्तमान शिक्षण संस्थान- गोयंका कॉलेज ऑफ कॉमर्स, कलकत्तापढ़ाई को दें क्वालिटी टाइम लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर मैंने अपनी बारहवीं की पढ़ायी एआईएसएससीई बोर्ड से कॉमर्स स्ट्रीम में दिल्ली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2014 2:02 AM

नोट- फोटो डीपीएस के फोल्डर के कॉमर्स सेक्शन में है, वहां से लेनाम- प्राहर्ष कुमार मां व पिता का नाम- सुशीला सिंह व बनारसी सिंहबारहवीं में परसेंट- 92.6 फीसदी वर्तमान शिक्षण संस्थान- गोयंका कॉलेज ऑफ कॉमर्स, कलकत्तापढ़ाई को दें क्वालिटी टाइम लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर मैंने अपनी बारहवीं की पढ़ायी एआईएसएससीई बोर्ड से कॉमर्स स्ट्रीम में दिल्ली पब्लिक स्कूल से पूरी की. जिसमें मैंने अपनी क्लास में 92.6 फीसदी अंक लाकर फर्स्ट रैंक लाया था. वहीं अभी मैं अकाउंट्स ऑनर्स लेकर गोयंका कॉलेज ऑफ कॉमर्स, कलकत्ता से पढ़ायी कर रहा हूं. बारहवीं में मैंने अपनी पढ़ायी में ज्यादा फोकस किया. हालांकि उस दौरान मेरी परिवार में मां बीमार थी. ऐसे में मुझे उनका ख्याल रखने के साथ साथ पढ़ायी पर भी ध्यान देना पड़ता था. ऐसे में मेरे फर्स्ट लाकर मेरे पेरेन्ट्स को मुझ पर गर्व है कि मैं इतना परसेंट ला पाया. जहां तक पढ़ायी की बात है तो मैंने कोई ट्यूशन्स नहीं ले रखा था. सिर्फ और सिर्फ स्कूल की पढ़ायी के द्वारा ही मैं इतने नम्बर ला पाया. इसके लिए मैं स्कूल में पढ़ाए जाने वाले सभी पाठ पर ध्यान लगाकर पढ़ायी करता था. वहीं घर आने के बाद उन्ही लैसन को रिवाइज करता था. मेरी हमेशा से कोशिश यही रहती थी कि स्कूल में पढ़ाए जाने वाले सभी लैसन्स को कम्पलीट कर लंू. मैंने इसके लिए बिल्कुल ऐसा ही किया. जितना भी मुझे समय मिलता था मैं उसे पढ़ायी पर देता था. भले ही थोड़ी देर के लिए पढूं लेकिन जितनी भी देर मैं पढ़ायी को देता था काफी मन लगाकर पढ़ायी करता था. ऐसे में इस बार जो भी स्टूडेंट्स बोर्ड इग्जाम्स की तैयारी कर रहे हैं जरुरी यह है कि वो जितनी भी देर पढ़ायी करे मन लगाकर ही पढ़ायी करें.

Next Article

Exit mobile version