मेगा ट्रेड फेयर : बारिश के बावजूद उमड़ी भीड़

जमशेदपुर: बिष्टुपुर स्थित गोपाल मैदान में सनराईज वेलफेयर चैरीटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित विजन इंडिया-2014 मेगा ट्रेड फेयर में रविवार को बारिश के बावजूद भीड़ रही. मंगलवार को मेले का अंतिम दिन है. मेले में रविवार को शहर के विभिन्न अखबारों के संपादक व टीवी एक्ट्रेस प्रतिभा पॉल को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर प्रतिभा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2014 7:14 AM

जमशेदपुर: बिष्टुपुर स्थित गोपाल मैदान में सनराईज वेलफेयर चैरीटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित विजन इंडिया-2014 मेगा ट्रेड फेयर में रविवार को बारिश के बावजूद भीड़ रही. मंगलवार को मेले का अंतिम दिन है.

मेले में रविवार को शहर के विभिन्न अखबारों के संपादक व टीवी एक्ट्रेस प्रतिभा पॉल को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर प्रतिभा पॉल ने बताया कि वे तीन साल के बाद जमशेदपुर आयी हैं. आज वह जो भी हैं अपने मां- पिता व भरत सिंह की बदौलत हैं. इसके साथ ही मेले में उपस्थित संपादकों ने भी अपने विचार रखे.

ट्रस्ट के चेयरमैन भरत सिंह ने बताया कि विजन इंडिया 2014 ट्रेड फेयर को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. इस दौरान मुख्य रूप से परशुराम मिश्र, एस पी सिंह, छक्कन चौधरी, गोविंद, आशीष कुमार, मनोज सिंह, राम कुमार, किशन खन्ना, दशरथ शुक्ला सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version