15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेना के जोश, जज्बे व बलिदान को सलाम

जमशेदपुर: पूर्व सैनिक सेवा परिषद द्वारा रविवार को आयोजित विजय दिवस और वीर सम्मान समारोह में लौहनगरी के लोगों ने देश के वीर सैनिकों के प्रति अटूट प्यार व सम्मान का भाव प्रदर्शित किया. कार्यक्रम में शामिल लोग न सिर्फ सैनिकों के साथ गर्मजोशी के साथ मिले बल्कि देश के प्रति उनकी सेवा भावना, कर्तव्यनिष्ठा, […]

जमशेदपुर: पूर्व सैनिक सेवा परिषद द्वारा रविवार को आयोजित विजय दिवस और वीर सम्मान समारोह में लौहनगरी के लोगों ने देश के वीर सैनिकों के प्रति अटूट प्यार व सम्मान का भाव प्रदर्शित किया.

कार्यक्रम में शामिल लोग न सिर्फ सैनिकों के साथ गर्मजोशी के साथ मिले बल्कि देश के प्रति उनकी सेवा भावना, कर्तव्यनिष्ठा, समर्पण, त्याग और बलिदान को याद किया. रविवार को केरला समाजम स्कूल के सभागार में विजय दिवस पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए प्रबंधन सलाहकार प्रोफेसर चंद्रेश्वर खान ने कहा कि पूर्व सैनिकों के अभूतपूर्व सैन्य प्रदर्शन के कारण ही आज हम विजय दिवस मना रहे हैं. सैनिकों के शौर्य और साहस की बदौलत दुनिया के नक्शे पर एक नये देश का जन्म हुआ.

यह पाकिस्तान को हमेशा कचोटता रहेगा. सेना के जोश-जुनून से मिलती है ऊर्जा : तारा शाहदेव. नेशनल शूटर तारा शाहदेव ने कहा कि बचपन से ही सेना के साथ जुड़ने का उनका इरादा था. सेना के जोश और जुनून देखकर ऊर्जा का संचार होता है. उन्हें सेना में जाने का मौका नहीं मिला, लेकिन शूटिंग के जरिये वह देश का नाम रौशन करने की कोशिश में जुटी हुई हैं. अन्याय और अत्याचार के खिलाफ लड़कर भी सैन्य धर्म का पालन कर रही हैं.

पीएन दास ने परिषद द्वारा आयोजित कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से युवाओं में सकारात्मक संदेश जाता है और नये समाज की स्थापना होती है. स्वागत भाषण संगठन के महामंत्री वरुण कुमार ने दिया. समारोह में फौजियों पर कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये. इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने बेहतर प्रस्तुति दी. धन्यवाद ज्ञापन सुशील कुमार सिंह ने दिया.

इन्होंने सक्रिय योगदान दिया

बृज किशोर, उत्पल, अजय, दयानंद, राजेश पांडेय, राजीव रंजन, अभय सिंह, अश्विनी कुमार, मनोज ठाकुर, कमल शुक्ला, सत्येंद्र सिंह, जावेद हुसैन, दीपक सरकार, पी शंकर, रमेश राय, तारकेश्वर मल्ल, सिद्धनाथ सिंह, ललन प्रसाद सिंह, अभ्युदय के सुभाष, राजेश, राकेश, दीपू, सतनाम, प्रदीप, राष्ट्र चेतना के राजीव, संजय, आनंद, रणजीत, अशोक, नरेश मोहन स्मृति संस्थान की किरण झा, अमर शुक्ला, रीछपाल, अजीत पांडेय, अनिल थापा, मुकेश कुमार, सरोज.

देश की मिट्टी में शहादत की सुगंध : एपीआर नायर. अपने संबोधन में एपीआर नायर ने कहा कि इस देश की मिट्टी में शहादत की सुगंध आती है, जिसे बार-बार नमन करने को जी करता है. सीमा पर तैनात हमारे जांबाज जवान हमारे हीरो हैं. वे सदा युवाओं के साथ-साथ देशवासियों को प्रेरित करते रहेंगे.

शहीद हमारी विरासत : एबी सिंह

सोनारी आर्मी केंद्र के टूआइसी एबी सिंह ने कहा कि शहीद हमारी विरासत हैं और 1971 की जंग विश्व के लिए एक उदाहरण है. शहीदों की शहादत हर सैनिक को देश के लिए मर-मिटने को प्रेरित करते हैं.

सैनिक हमारी शान : डीपी मिश्र

बैंक ऑफ इंडिया के आंचलिक प्रबंधक डीपी मिश्र ने कहा कि सीमा पर तैनात सैनिकों की बदौलत ही आज पूरा हिंदुस्तान चैन की नींद सोता है. सैनिक हमारी शान हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें