अमतिाभ को मिला इंटरनेशनल आइकन अवॉर्ड
नयी दिल्ली. अभिनेता अमिताभ बच्चन को सैंसुई कलर्स स्टारडस्ट अवार्ड समारोह में इंटरनेशनल आइकन ऑफ द इयर का खिताब दिया गया. इस समारोह में अनुभवी अभिनेत्री आशा पारेख को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड दिया गया. मुंबई में आयोजित अवॉर्ड समारोह की मेजबानी फिल्मकार करन जौहर, अभिनेता रितेश देखमुख और अभिनेता सैफ अली खान ने की. अवॉर्ड […]
नयी दिल्ली. अभिनेता अमिताभ बच्चन को सैंसुई कलर्स स्टारडस्ट अवार्ड समारोह में इंटरनेशनल आइकन ऑफ द इयर का खिताब दिया गया. इस समारोह में अनुभवी अभिनेत्री आशा पारेख को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड दिया गया. मुंबई में आयोजित अवॉर्ड समारोह की मेजबानी फिल्मकार करन जौहर, अभिनेता रितेश देखमुख और अभिनेता सैफ अली खान ने की. अवॉर्ड समारोह में छोटे बजट और बढि़या विषयवस्तु वाली फिल्मों की श्रेणी में क्वीन और हाइवे की धूम रही. क्वीन को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का अवॉर्ड तो मिला ही, अभिनेत्री कंगना को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का भी अवॉर्ड मिला. फिल्मकार विकास बहल को क्वीन के लिए और िइम्तयाज अली को फिल्म ‘हाइवे’ के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का अवॉर्ड मिला. रणदीप हुड्डा को ‘हाइवे’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का अवॉर्ड मिला, जबकि अभिनेत्री आलिया भट्ट को सुपरस्टार ऑफ टुमॉरो का अवॉर्ड मिला. ‘हैप्पी न्यू ईयर’ को फिल्म ऑफ द ईयर का अवॉर्ड मिला और निर्देशक फराह खान को ड्रीम डायरेक्टर अवॉर्ड दिया गया. शाहरु ख खान को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (थ्रिलर/एक्शन) सहित स्टार ऑफ द इयर मेल अवॉर्ड भी दिया गया. स्टार ऑफ द इयर फीमेल अवॉर्ड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को दिया गया.