टाटा डीएवी में गणिक सप्ताह शुरू

फोटो नोवामुंडी. केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के निर्देशानुसार स्थानीय टाटा डीएवी ने मंगलवार से गणित सप्ताह की शुरुआत की. विशेष प्रार्थना सभा में विद्यालय के प्राचार्य तरूण कुमार मिश्र ने कहा कि गणित हमारे जीवन के हर मोड़ पर मदद पहुंचाता है. गणित की जानकारी के बिना हम अधूरे है. बच्चों में गणित को लेकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2014 8:02 PM

फोटो नोवामुंडी. केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के निर्देशानुसार स्थानीय टाटा डीएवी ने मंगलवार से गणित सप्ताह की शुरुआत की. विशेष प्रार्थना सभा में विद्यालय के प्राचार्य तरूण कुमार मिश्र ने कहा कि गणित हमारे जीवन के हर मोड़ पर मदद पहुंचाता है. गणित की जानकारी के बिना हम अधूरे है. बच्चों में गणित को लेकर जो भय का माहौल कायम हो गया है उसे दूर करने की जिम्मेवारी शिक्षकों की है. महान गणितज्ञ एस़ रामानुजन को याद करते हुए उन्होंने कहा कि आज बच्चों को रामानुजन की तरह गणित को सरलता से अपनाना चाहिए. गणित का यदि लगातार अभ्यास किया जाए तो यह कठिन नहीं है. इस मौके पर शिक्षक अश्विनी महतो ने बताया कि सप्ताह भर में निबंध प्रतियोगिता, गणित प्रश्नोत्तरी , पोस्टर निर्माण आदि का आयोजन किया जायेगा. मौके पर विद्यालय की छात्रा हेमांगिनी लकड़ा तथा आराधना कुंड ने भी रामानुजन से जुड़ी जानकारियां दी.

Next Article

Exit mobile version