मतलाडीह पानी टंकी से जलापूर्ति ठप
-1200 परिवार परेशानजमशेदपुर. मतलाडीह पानी टंकी से पिछले 10 दिनों से जलापूर्ति ठप है. इससे क्षेत्र के 150 घरों में कनेक्शन लेने वाले 1200 परिवार परेशान हैं. पेयजल के लिए उन्हें चापाकलों पर आश्रित होना पड़ रहा है. झामुमो जमशेदपुर प्रखंड समिति के पूर्व अध्यक्ष-बहादुर किस्कू ने बताया कि विभाग के अधिकारियों को टंकी खराब […]
-1200 परिवार परेशानजमशेदपुर. मतलाडीह पानी टंकी से पिछले 10 दिनों से जलापूर्ति ठप है. इससे क्षेत्र के 150 घरों में कनेक्शन लेने वाले 1200 परिवार परेशान हैं. पेयजल के लिए उन्हें चापाकलों पर आश्रित होना पड़ रहा है. झामुमो जमशेदपुर प्रखंड समिति के पूर्व अध्यक्ष-बहादुर किस्कू ने बताया कि विभाग के अधिकारियों को टंकी खराब होने की जानकारी दी गयी है. दो दिनों के अंदर टंकी को दुरुस्त नहीं किया गया तो एक प्रतिनिधिमंडल पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता से मिलेगा.