दर्जनों विद्यालय में मध्याह्न भोजन बंद होने से 20 फीसदी बच्चे हुए अनुपस्थित
प्रतिनिधि, नोवामुंडीमिड डे मील मद की राशि का आवंटन प्राप्त नहीं होने के कारण नोवामुंडी प्रखंड में दर्जनों विद्यालयों में मध्याह्न भोजन बंद है. जिससे स्कूलों में बच्चों की नियमित उपस्थिति पर खासा असर पड़ा है. राजकीय मवि नोवामुंडी के प्रधानाध्यापक गजेंद्र गोप ने कहा कि एमडीएम नहीं मिलने से विद्यालय में 20 फीसदी बच्चों […]
प्रतिनिधि, नोवामुंडीमिड डे मील मद की राशि का आवंटन प्राप्त नहीं होने के कारण नोवामुंडी प्रखंड में दर्जनों विद्यालयों में मध्याह्न भोजन बंद है. जिससे स्कूलों में बच्चों की नियमित उपस्थिति पर खासा असर पड़ा है. राजकीय मवि नोवामुंडी के प्रधानाध्यापक गजेंद्र गोप ने कहा कि एमडीएम नहीं मिलने से विद्यालय में 20 फीसदी बच्चों ने विद्यालय आना बंद कर दिया है. बड़ाजामदा मवि के प्रधानाध्यापक राजकुमार श्रीवास्तव ने बताया कि बाजार से उधारी लेकर जैसे-तैसे मध्याह्न भोजन चलाया जा रहा है. 1.75 लाख रुपये बकाया हो गया है. जिला शिक्षा अधीक्षक को पत्र लिख कर कई बार गुहार लगायी गयी है. तीन माह पूर्व से एमडीएम बंद है. जिसमें उत्क्रमित उच्च विद्यालय सिलदौरी, उप्रावि कैलाशनगर, प्रावि बहदा, प्रावि डुमरजोबा, मवि ताड़ेया समेत अन्य के नाम शामिल हैं.राशि का आबंटन नहीं मिलने की वजह से एमडीएम बंद : बीइइओइस संबंध में पूछे जाने पर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी रवींद्र कुमार सिंह ने बताया कि राशि का आवंटन नहीं मिलने की वजह से स्कूलों में एमडीएम बंद है. राशि आवंटन के लिए कई बार जिला शिक्षा अधीक्षक को लिखित सूचना दी गयी है.