विकास योजनाओं के निष्पादन को लेकर समीक्षा बैठक

फोटो16 नोवा 2 – समीक्षा बैठक करते बीडीओ.प्रतिनिधि, नोवामुंडीबीडीओ अमरेन डांग की अध्यक्षता में मनरेगा कर्मी, पंचायत सेवक व जनसेवकों के साथ विकास योजनाओं के निष्पादन को लेकर किसान भवन में समीक्षा बैठक की गयी. जिसमें लंबित इंदिरा आवास, मनरेगा योजनाओं को अप-टू-डेट कर एसी व डीसी बिल समर्पित करने का निर्देश दिया गया. साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2014 8:02 PM

फोटो16 नोवा 2 – समीक्षा बैठक करते बीडीओ.प्रतिनिधि, नोवामुंडीबीडीओ अमरेन डांग की अध्यक्षता में मनरेगा कर्मी, पंचायत सेवक व जनसेवकों के साथ विकास योजनाओं के निष्पादन को लेकर किसान भवन में समीक्षा बैठक की गयी. जिसमें लंबित इंदिरा आवास, मनरेगा योजनाओं को अप-टू-डेट कर एसी व डीसी बिल समर्पित करने का निर्देश दिया गया. साथ ही साथ सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लाभुकों का खाता व यूआइडी सूची में आयी तकनीकी समस्याओं का निराकरण करने का निर्देश दिया. बैठक में जेइ मनोज पासवान, बीपीओ समेत अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version