एसडीएसएम में श्रीनिवास रामानुजन के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में आयोजन
फोटो एसडीएसएम नाम से है कोई भी लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर सिदगोड़ा स्थित एसडीएसएम स्कूल में गणित सप्ताह का शुभारंभ प्राचार्या श्यामली विर्दी एवं उपप्राचार्या रागिनी सिंह ने किया. गणति विभाग द्वारा 16-22 दिसम्बर तक इसका आयोजन किया जा रहा है. पहले दिन गणति के प्रसिद्ध गणतिज्ञ श्रीनिवास रामानुजन पर व्याख्यान का आयोजन किया गया. […]
फोटो एसडीएसएम नाम से है कोई भी लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर सिदगोड़ा स्थित एसडीएसएम स्कूल में गणित सप्ताह का शुभारंभ प्राचार्या श्यामली विर्दी एवं उपप्राचार्या रागिनी सिंह ने किया. गणति विभाग द्वारा 16-22 दिसम्बर तक इसका आयोजन किया जा रहा है. पहले दिन गणति के प्रसिद्ध गणतिज्ञ श्रीनिवास रामानुजन पर व्याख्यान का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों में गणति के प्रति रुझान पैदा कराना, डर को हटाना एवं विषय को सरल बनाना है. इसमें कक्षा ग्यारहवीं-बारहवीं के बच्चों ने भाग लिया. प्रत्येक छात्र को पांच मिनट तक न्यूटन, पाइथागोरस और रामानुजम आदि पर प्रकाश डालना था. कार्यक्रम का संयोजन मैथ कोऑर्डिनेटर संयोजिका अपर्णा राय ने किया.