सर्किट हाउस व टाटा ऑडिटोरियम का किया निरीक्षण (फोटो का जिक्र नहीं है)

राष्ट्रपति के आगमन की तैयारी, डीसी ने कॉरपोरेट प्रतिनिधियों के साथ की बैठकसंवाददाता, जमशेदपुर 28 दिसंबर को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के आगमन को लेकर उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने मंगलवार को जिला समाहरणालय में कॉरपोरेट प्रतिनिधियों और एक्सएलआरआइ के निदेशक के साथ बैठक की. उन्होंने टाटा ऑडिटोरियम और सर्किट हाउस में की गयी अब तक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2014 10:03 PM

राष्ट्रपति के आगमन की तैयारी, डीसी ने कॉरपोरेट प्रतिनिधियों के साथ की बैठकसंवाददाता, जमशेदपुर 28 दिसंबर को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के आगमन को लेकर उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने मंगलवार को जिला समाहरणालय में कॉरपोरेट प्रतिनिधियों और एक्सएलआरआइ के निदेशक के साथ बैठक की. उन्होंने टाटा ऑडिटोरियम और सर्किट हाउस में की गयी अब तक की तैयारियों की समीक्षा की. 15 दिसंबर तक सभी तैयारी पूर्ण कर लेनी थी. बैठक के बाद डीसी ने एक्सएलआरआइ स्थित टाटा ऑडिटोरियम और सर्किट हाउस का निरीक्षण किया. सर्किट हाउस में निरीक्षण के दौरान पोर्टिको में टूटे टाइल्स को हटाने के दौरान दूसरे रंग का टाइल्स लगाने पर डीसी ने नाराजगी जतायी. सर्किट हाउस में फव्वारा का काम चल रहा है. लाइट बदला जा रहा है. वहीं एक्सएलआरआइ स्थित टाटा ऑडिटोरियम में मंच के सतह की आगे की कुर्सियां बदली जानी थी. 28 दिसंबर को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी टाटा ऑडिटोरियम में निखिल भारत बंग साहित्य सम्मेलन के 87 वार्षिक सम्मेलन का शुभारंभ करेंगे. बैठक में उपस्थित थे : टाटा स्टील के वीपी सुनील भास्करन, जुस्को के एमडी आशीष माथुर, कैप्टन धनंजय मिश्रा, एक्सएलआरआइ के निदेशक फादर अब्राहम.गायब मिले कार्यपालक अभियंतासर्किट हाउस में निरीक्षण के दौरान गायब रहने पर डीसी ने भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता सुशील हांसदा को शो- कॉज कर स्पष्टीकरण देने को कहा है. राष्ट्रपति के नगर आगमन को देखते हुए सर्किट हाउस में विशेष मरम्मत का कार्य चल रहा है. कार्यपालक अभियंता को सर्किट हाउस की जिम्मेवारी सौंपी गयी थी, लेकिन निरीक्षण के दौरान वे अनुपस्थित पाये गये.

Next Article

Exit mobile version