22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसएसपी ऑफिस के 16 समेत जिले के 23 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव

बुधवार को कोरोना के शिकार सबसे ज्यादा पुलिसकर्मी हुए हैं. एसएसपी अॉफिस के 17, पटमदा थाना के दो स्टाफ, घाटशिला थाना का एक स्टाफ, सिटी एसपी आवास के दो, साइबर थाना के एक पुलिस कर्मी पॉजिटिव पाये गये हैं

जमशेदपुर : बुधवार को कोरोना के शिकार सबसे ज्यादा पुलिसकर्मी हुए हैं. एसएसपी अॉफिस के 17, पटमदा थाना के दो स्टाफ, घाटशिला थाना का एक स्टाफ, सिटी एसपी आवास के दो, साइबर थाना के एक पुलिस कर्मी पॉजिटिव पाये गये हैं. बुधवार को पटमदा थाना की महिला समेत दो स्टाफ, गोबरघुसी के एक व्यक्ति, बिरसानगर स्कूल के पास का युवक, जवाहरनगर रोड नंबर 4 का युवक, होटल में रह रहा युवक, बागबेड़ा बड़ौदा घाट की 80 व 41 वर्षीय महिला, कोलकाता से आये पोटका पिछले के एक पुरुष दो महिला (तीन) व तोपगढ़िया की एक महिला (कुल चार), राउरकेला से आये बहरागोड़ा के व्यक्ति, सिकंदराबाद से आया मुसाबनी यूसील कॉलोनी का युवक,

दोहा कतर से आया आजादनगर बगानशाही का व्यक्ति, टुइलाडुंगरी की एक महिला, आजाद नगर का युवक, बिरसानगर का युवक, छोटा गोविंदपुर का व्यक्ति, घाटशिला का युवक, नामदा बस्ती के व्यक्ति, जाकिर नगर का युवक, कदमा का व्यक्ति, शास्त्रीनगर कदमा की महिला, शंकोसाई रोड नंबर 3 का व्यक्ति, बारीडीह की महिला, मानगो का व्यक्ति, डुमरिया का युवक, चाकुलिया का युवक, एमजीएम अस्पताल के डॉक्टर, सीवान से आये व्यक्ति, एमजीएम में भर्ती राजनगर की महिला, साकची के एक अपार्टमेंट की महिला, मानगो दाईगुट्टू का व्यक्ति, पटमदा ब्लॉक कॉलोनी की महिला, साकची पीडब्लूडी कॉलोनी के व्यक्ति, सोनारी की महिला, हरहरगुट्टू का 8 साल का बच्चा, भिलाई पहाड़ी स्थित एक कंपनी का कर्मी, मानगो निवासी व्यक्ति, पुलिस लाइन के पुलिसकर्मी,

रोड नंबर 5 दुर्गा मंदिर के एक व्यक्ति, टेल्को निवासी व्यक्ति, न्यू सीतारामडेरा का युवक, रोड नंबर 10 जाकिर नगर के बुजुर्ग, घाघीडीह बस्ती के व्यक्ति, साकची विरूपा रोड की महिला, साकची कुलसी रोड का व्यक्ति, विरूपा रोड का 14 वर्षीय किशोर, न्यू बारीडीह के व्यक्ति, दुनी रोड बारीडीह के व्यक्ति, आजाद बस्ती टेल्को की महिला, पंजाबी रिफ्यूजी कॉलोनी के व्यक्ति, बिष्टुपुर की दो महिला समेत एक ही परिवार के तीन,बिष्टुपुर वेस्ट की महिला, सिदगोड़ा मेन रोड के एक व्यक्ति, सोनारी राम नगर की 65 वर्षीय महिला पॉजिटिव पायी गयी है.

एमजीएम अस्पताल : कोविड वार्ड के बेड फुल : एमजीएम अस्पताल के कोविड वार्ड में बेड की कमी बनी हुई है. अस्पताल में 110 बेड लगाये गये हैं. बुधवार तक कोविड वार्ड में 94 मरीजों का इलाज चल रहा था. सिर्फ 16 बेड खाली हैं. प्रतिदिन मिलने वाले पॉजिटिव केसों की संख्या से स्पष्ट है कि एमजीएम में बेड की कमी होगी. अस्पताल प्रबंधन भी यह मानता है कि बेड की कमी है. इसके कारण दूसरी जगह व वार्ड में भी बेड लगाकर प्रभावितों को रखा जा रहा है.

एमजीएम का चतुर्थवर्गीय कर्मी मिला पॉजिटिव : जमशेदपुर. सदर अस्पताल का एक्सरे टेक्नीशियन मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव पाया गया. वहीं बुधवार को टीबी विभाग की महिला कंप्यूटर ऑपरेटर व एमजीएम अस्पताल में काम करने वाले कंप्यूटर ऑपरेटर कोरोना पॉजिटिव पाया गया. कर्मचारी के बारे में बताया जाता है कि वह सिल्ली गया था. 17 जुलाई को जांच के लिए नमूना दिया था. इस बीच वह ऑफिस में आकर काम कर रहा था.

बुधवार को उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी, तो अस्पताल के कोविड वार्ड में भर्ती कर दिया गया है. वहीं कर्मचारी के साथ काम करने वाले एक अन्य कर्मचारी को भी अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. गुरुवार को उसकी भी कोरोना की जांच की जायेगी. एमजीएम अस्पताल के ऑफिस के कर्मचारी पॉजिटिव पाये जाने के बाद उसके साथ काम करने वाले अन्य कर्मचारियों ने अपने घर में ही कोरेंटिन हो गये हैं.

इसके साथ ही गुरुवार को उन सभी का कोरोना जांच के लिए नमूना लिया जायेगा. एमजीएम अस्पताल के कर्मचारियों की कोरोना जांच की मांग करेगा संघ. अस्पताल व कॉलेज में डॉक्टर, कर्मचारी व नर्स के पॉजिटिव होने पर बुधवार को कर्मचारी संघ के सदस्यों ने निर्णय लिया कि गुरुवार को संघ का प्रतिनिधिमंडल अस्पताल के अधीक्षक से मिलकर अस्पताल में काम करने वाले सभी कर्मचारियों की कोरोना जांच की मांग रखेगा. इसकी जानकारी कर्मचारी संघ के महामंत्री अमरनाथ सिंह ने दी.

Post by : Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें