शहर में 10 सरकारी मिल्क पार्लर खुलेंगे

जमशेदपुर : दूध उत्पादन एवं बिक्री की मजबूत व्यवस्था करने के लिए शहर में 10 सरकारी मिल्क पार्लर खुलेंगे. ये पार्लर मेधा ब्रांड के होंगे. इनमें दूध और दूध से बने सभी सामान मिलेंगे. इसकी जानकारी पशुपालन, मत्स्य एवं गव्य विकास विभाग के सचिव डॉ नितिन मदन कुलकर्णी ने महालेखाकर को पत्र लिख कर दी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:57 PM

जमशेदपुर : दूध उत्पादन एवं बिक्री की मजबूत व्यवस्था करने के लिए शहर में 10 सरकारी मिल्क पार्लर खुलेंगे. ये पार्लर मेधा ब्रांड के होंगे. इनमें दूध और दूध से बने सभी सामान मिलेंगे. इसकी जानकारी पशुपालन, मत्स्य एवं गव्य विकास विभाग के सचिव डॉ नितिन मदन कुलकर्णी ने महालेखाकर को पत्र लिख कर दी है.

महालेखाकार को लिखे पत्र में सचिव ने कहा है कि वित्तीय वर्ष 13-14 में शहरी क्षेत्र में मिल्क पार्लर की स्थापना होगी तथा रेफ्रीजरेटेड, इंसुलेटेड मिल्क वाहन चलेंगे. राज्य उत्पादित दूध की समुचित बिक्री की मजबूत व्यवस्था के लिए झारखंड स्टेट को ऑपरेटिव प्रोडयूसर लि. बनाया गया है.

इसके तहत जमशेदपुर में दस मिल्क पार्लर खुलेंगे जिसके लिए 38 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की गयी है. रांची में 10, बोकारो में 10, धनबाद, रामगढ़, देवघर में पांच-पांच मिल्क पार्लर खुलेंगे. इसके लिए अलग-अलग राशि की स्वीकृति दी गयी है. वाहन के लिए पचास लाख रुपये की स्वीकृति दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version