रेलवे का सामान चुराने वाला गिरोह पकड़ाया

जमशेदपुर: सीनी-कांड्रा के बीच रेल की पटरियां चुराने वाले एक गिरोह को रेलवे सीआइबी की टीम ने छापामारी कर पकड़ा है. गिरोह का सरगना हरहरगुट्ट निवासी महादेव सिंह को कांड्रा मोड़ स्थित उसके स्क्रैप टाल से दबोचा गया. जबकि चुरायी गयी रेलवे की पुरानी पटरियों के साथ पिकअप वैन के चालक संतोष हांसदा, मुर्शीदाबाद के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2014 6:06 AM

जमशेदपुर: सीनी-कांड्रा के बीच रेल की पटरियां चुराने वाले एक गिरोह को रेलवे सीआइबी की टीम ने छापामारी कर पकड़ा है. गिरोह का सरगना हरहरगुट्ट निवासी महादेव सिंह को कांड्रा मोड़ स्थित उसके स्क्रैप टाल से दबोचा गया. जबकि चुरायी गयी रेलवे की पुरानी पटरियों के साथ पिकअप वैन के चालक संतोष हांसदा, मुर्शीदाबाद के मो इकबाल व मुश्तफा को उक्त टाल के पास से गिरफ्तार किया गया. चारों को रेल कोर्ट में प्रस्तुत किये जाने के बाद जेल भेज दिया गया. विदित हो कि 14-15 दिसंबर की रात सीनी-कांड्रा के बीच चोरी हुई थी.

उक्त मामले में रेलवे पीडब्ल्यूआइ की लिखित शिकायत पर सीनी आरपीएफ थाना में मामला दर्ज किया गया था. इसके बाद उक्त टाल से 40 मीटर पुरानी पटरी व 5 मीटर अन्य पटरी बरामद हुई. छापामारी में टाटानगर सीआइबी इंस्पेक्टर एके सिंह के नेतृत्व में एसआइ व सशस्त्र जवान शामिल थे.

पुलिस की भूमिका संदिग्ध : सीआइबी टीम ने माना कि उक्त मामले में आदित्यपुर पुलिस की भूमिका संदिग्घ है. पुलिस द्वारा की गयी कार्रवाई में खामी थी, जिससे आरोपी भाग सकते थे. इसकी रिपोर्ट मुख्यालय भेजी गयी. इसमें पिकअप वैन के चालक को पुलिस द्वारा पकड़े जाने के बाद छोड़े जाने का भी जिक्र किया गया है.

Next Article

Exit mobile version