्नरेड हाउस बना ऑवर ऑल चैम्पियन( फोटो है)

सोनारी बीएसएस प्रणव चिल्ड्रेन वर्ल्ड का वार्षिक खेलकूदजमशेदपुर : सोनारी स्थित जॉगर्स पार्क में मंगलवार को सोनारी बीएसएस प्रणव चिल्ड्रेन वर्ल्ड ने विद्यालय का वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित किया. इसका शुभारंभ मुख्य अतिथि टाटा स्टील के हेड स्पोटर्स चार्ल्स बोरोमियो ने बैलून उड़ा कर किया. प्रतियोगिता में वर्गों के आधार पर खेलकूद का आयोजन किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2014 5:01 PM

सोनारी बीएसएस प्रणव चिल्ड्रेन वर्ल्ड का वार्षिक खेलकूदजमशेदपुर : सोनारी स्थित जॉगर्स पार्क में मंगलवार को सोनारी बीएसएस प्रणव चिल्ड्रेन वर्ल्ड ने विद्यालय का वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित किया. इसका शुभारंभ मुख्य अतिथि टाटा स्टील के हेड स्पोटर्स चार्ल्स बोरोमियो ने बैलून उड़ा कर किया. प्रतियोगिता में वर्गों के आधार पर खेलकूद का आयोजन किया गया. जिनके विजेताओं को अंत में मुख्य अतिथि तथा संघ के प्रभारी सचिव स्वामी विश्वरुपानंदजी महाराज एवं स्कूल की प्रचार्या सुमिता डे ने पुरस्कृत किया.विजेताऑवर ऑल चैम्पियन : रेड हाउसउपविजेता : ब्लू हाउससर्वश्रेष्ट खिलाड़ी (लड़की ) : सरस्वती कुमारीसर्वश्रेष्ट खिलाड़ी (लड़का ) : शुभम पांड़े

Next Article

Exit mobile version