स्टील एक्सप्रेस में छापेमारी, सस्पेंड

जमशेदपुर : टाटा स्टील एक्सप्रेस के पार्सल कोच में सीकेपी डिवीजन के सीनियर सीडीएम अशोक अग्रवाला ने छापेमारी की. क्षमता से अधिक माल लाने वाले दो एजेंसी त्रिदेव इंटरप्राइसेस तथा दिनेश तिवारी को एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया. साथ ही साथ सीनियर डीसीएम ने टाटानगर मुख्य पार्सल सुपरवाइजर आरआरपी यादव की भूमिका संदिग्ध पाते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2014 5:01 PM

जमशेदपुर : टाटा स्टील एक्सप्रेस के पार्सल कोच में सीकेपी डिवीजन के सीनियर सीडीएम अशोक अग्रवाला ने छापेमारी की. क्षमता से अधिक माल लाने वाले दो एजेंसी त्रिदेव इंटरप्राइसेस तथा दिनेश तिवारी को एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया. साथ ही साथ सीनियर डीसीएम ने टाटानगर मुख्य पार्सल सुपरवाइजर आरआरपी यादव की भूमिका संदिग्ध पाते हुए सस्पेंड कर दिया. अधिकांश माल बिना बुकिंग के लाये गये थे. समाचार लिखे जाने तक माल की जांच जारी है. इस मौके पर कॉमर्शियल इंस्पेक्टर एके सिंह, बबन कुमार तथा डिप्टी एसएस कॉमर्शियल मलय मल्लिक भी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version