टाटानगर स्टेशन : नो पार्किग में पकड़ायीं कई गाडि़यां
एआरएम ने औचक निरीक्षण कियाजमशेदपुर : टाटानगर एरिया रेल मैनेजर विनीत कुमार गुप्ता ने स्टेशन के बाहर औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पार्किंग एरिया, वीआइपी लाइन इलाके में कई गाडि़यों को खड़ा देखा. एआरएम ने संबंधित अधिकारियों को उचित कार्रवाई का आदेश दिया.25 को उदघाटन करेंगे डीआरएमजमशेदपुर : 25 दिसंबर को टाटानगर में निर्माणाधीन […]
एआरएम ने औचक निरीक्षण कियाजमशेदपुर : टाटानगर एरिया रेल मैनेजर विनीत कुमार गुप्ता ने स्टेशन के बाहर औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पार्किंग एरिया, वीआइपी लाइन इलाके में कई गाडि़यों को खड़ा देखा. एआरएम ने संबंधित अधिकारियों को उचित कार्रवाई का आदेश दिया.25 को उदघाटन करेंगे डीआरएमजमशेदपुर : 25 दिसंबर को टाटानगर में निर्माणाधीन नये पीआरएस बिल्डिंग (पब्लिक रिजर्वेशन बिल्डिंग) का उदघाटन डीआरएम राजीव कुमार अग्रवाल करेंगे.कोहरे और धुंध से कई ट्रेनें लेटजमशेदपुर : मंगलवार को कोहरे और धुंध के कारण दिल्ली- पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस छह घंटे लेट आयी. इस ट्रेन के आने का निर्धारित समय रात सवा आठ बजे है, जबकि यह रात दो बजे के बाद टाटानगर स्टेशन पहुंची. इसी तरह अजमेर शरीफ सांतरागाछी, गीतांजलि एक्सप्रेस और गोरखपुर शालीमार एक्सप्रेस दो-दो घंटे लेट से टाटानगर स्टेशन पहुंची. इससे ट्रेन के हजारों यात्री परेशान हुए.