सेना बहाली के लिए जुस्को से मांगा सहयोग
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरझारखंड के 11 जिलों के लिए कीनन स्टेडियम में छह से 10 जनवरी, 2015 तक होने वाली सेना की बहाली में सहायता करने के लिए सेना के रांची के वरीय अधिकारी ने जुस्को के जीएम को पत्र लिखा है. उन्होंने पत्र में बहाली के संचालन के लिए पांच से नौ जनवरी तक सहयोग […]
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरझारखंड के 11 जिलों के लिए कीनन स्टेडियम में छह से 10 जनवरी, 2015 तक होने वाली सेना की बहाली में सहायता करने के लिए सेना के रांची के वरीय अधिकारी ने जुस्को के जीएम को पत्र लिखा है. उन्होंने पत्र में बहाली के संचालन के लिए पांच से नौ जनवरी तक सहयोग का आग्रह किया है. इसमें स्टेडियम के पास सुरक्षा के इंतजाम, बिजली, पानी व अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने का आग्रह किया है. जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में बहाली की प्रक्रिया के दौरान 13 जनवरी तक मेडिकल टेस्ट भी होगा. इस दौरान पूरे क्षेत्र की बेरिकेडिंग, वाच टावर लगाने, युवाओं पर नजर रखने और इंट्री संबंधी तैयारी की गयी है. जिला प्रशासन और जुस्को के बीच समन्वय स्थापित करने के लिए दोनों ओर से पदाधिकारियों को तैनात कर दिया गया है. यहां अस्थायी शौचालयों का निर्माण भी किया जाना है. पुलिस फोर्स और सेना के जवानों के रहने के लिए व्यवस्था करने को कहा गया है.